[ad_1]

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
untitled 9 1709285455

मशहूर संगीतकार हंसराज बहल के बेटे चंदर हंसराज बहल का निधन हो गया है। उन्होंने कई हिंदी और गुजराती धारावाहिकों में बतौर डायरेक्टर काम किया था।

screenshot 2024 03 01 144956 1709285208

कई मशहूर फिल्मों में काम किया
चंदर हंसराज बहल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘सुन मेरी लैला’, 1990 में आई ‘हुकूमत जट्ट दी’ और 2002 में रिलीज हुई ‘पिया का घर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

चंदर हंसराज बहल दीपिका चिखलिया की डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर थे
दीपिका चिखलिया ने सीरियल ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था। चंदर हंसराज बहल ने दीपिका की पहली फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा राज किरण, टीपी जैन, बीरबल और मधु मल्होत्रा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

screenshot 2024 03 01 145009 1709287757

मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी काम किया था
चंदर हंसराज बहल ने मिथुन चक्रवर्ती की साल 1982 में आई फिल्म ‘सुन सजना’ का भी डायरेक्शन किया था।

कौन थे हंसराज बहल
हंसराज बहल हिंदी और पंजाबी फिल्मों के मशहूर म्यूजिक कंपोजर थे। उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत ‘जोहराबाई अंबालेवली’ से की थी। हंसराज बहल ने अपने चार दशक लंबे करियर के दौरान और लगभग 67 फिल्मों के लिए संगीत तैयार किए।

[ad_2]

Source link