[ad_1]

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी का फाइनल इस बार ऐतिहासिक हो गया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा फाइनल होगा, जब एक ही राज्य की 2 टीमें आमने-सामने होंगी. ये टीमें होंगी मुंबई और विदर्भ (Mumbai vs Vidarbha). इन दोनों के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल 10 मार्च से खेला जाएगा. मुंबई की टीम 42वां खिताब जीतने की कोशिश करेगी. विदर्भ की टीम को तीसरे खिताब की तलाश है.

विदर्भ की टीम ने मध्य प्रदेश को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल (Ranji Trophy Final) में जगह बनाई. उसने सेमीफाइनल मुकाबला 62 रन से जीता. विदर्भ ने मध्य प्रदेश को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन मध्य प्रदेश की टीम 258 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

100 टेस्ट के बाद सबसे अधिक रन किसके नाम, किसने झटके ज्यादा विकेट, अश्विन किसे छोड़ेंगे पीछे? शतक में नंबर-1 कौन

मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. अजिंक्य रहाणे की टीम मुंबई ने सेमीफाइनल मुकाबला पारी व 70 रन से हराया था. मुंबई की टीम 41 बार खिताब जीत चुकी है. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है.

बात करें फाइनल की तो इस बार आमने-सामने मुंबई और विदर्भ की है. ये दोनों टीमें एक ही राज्य महाराष्ट्र की हैं. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा होगा जब एक ही राज्य की टीमें फाइनल में टकराएंगी. इससे पहले ऐसा संयोग 1971 में बना था. इत्तफाक से तब भी फाइनल में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला गया था. तब फाइनल मुकाबला मुंबई (बॉम्बे) ने जीता था. अब देखना है कि इस बार मुंबई खिताब जीतता है या विदर्भ इतिहास बदलता है.

Tags: Cricket news, Mumbai, Ranji Trophy

[ad_2]

Source link