[ad_1]
नई दिल्ली. Nothing ने अपने तीसरे स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर पर चलता है औऱ इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है और यहां कंपनी का ट्रेडमार्क Glyph इंटरफेस भी दिया गया है.
Nothing Phone 2a की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 25,999 रुपये और 27,999 रुपये तय की गई है. इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 12 मार्च से होगी.
स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर Nothing Phone 2a को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये ऑफर केवल एक दिन यानी 12 मार्च को ही लागू होगा.
ये भी पढ़ें: आ गया कर्व्ड डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन, तगड़ी बैटरी के साथ है 64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर चलता है और इसमें तीन साल का एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक का सिक्योरिटी पैच मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी.
इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. पहले के मॉडल्स की तरह Nothing Phone 2a में Glyph इंटरफेस फोन के रियर में दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स फोन के बैक में लाइटिंग इफेक्ट्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं.
.
Tags: 5G Smartphone, Nothing Ear 1, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 18:59 IST
[ad_2]
Source link