[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर चल रही मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर है. टीम का नंबर-1 बैटर फिट हो चुका है और जल्दी ही मैदान पर दिख सकता है. यह बैटर कोई और नहीं, सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं. सूर्या की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, जो टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हार चुकी है.
सूर्यकुमार यादव चोट के कारण दिसंबर 2023 के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वे एनसीए में रिहैब कर रहे थे. ‘क्रिकबज’ के मुताबिक सूर्या अब फिट हो चुक हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी से उन्हें फिटनेस सर्टीफिकेट मिल चुका है. वे 5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ सकते हैं. मुंबई इंडियंस का अगला मैच 7 अप्रैल को है. पूरी संभावना है कि सूर्या इस मैच में खेलते नजर आएंगे.
कप्तान बदलकर आईपीएल 2024 में उतरी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. वह अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है. इतना ही नहीं उसके खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रन ठोक दिए थे.
.
Tags: IPL 2024, Mumbai indians, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 14:25 IST
[ad_2]
Source link