[ad_1]

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को मुंबई की टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया. यह राजस्थान रॉयल्स की लगातारी तीसरी जीत है. मुंबई इंडियंस ने तो हार की हैट्रिक बना ली है. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या कूल बने हुए हैं. उन्होंने मैच के बाद माना कि उनके विकेट ने खेल में अंतर पैदा कर दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया. मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी थी. राजस्थान रॉयल्स ने इसके जवाब में रियान पराग (39 गेंद में 54 रन) के अर्धशतक की बदौलत 15.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 127 रन बना लिए. इससे पहले युजवेंद्र चहल (3/11) और ट्रेंट बोल्ट (3/22) ने तीन-तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को मामूली स्कोर पर रोक दिया. नैंड्रे बर्गर ने दो विकेट झटके. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका.

22 साल के बैटर ने विराट से छीनी ऑरेंज कैप, IPL 2023 में 7 मैच में बनाए 78 रन, अब T20 वर्ल्ड कप…

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हमने वैसी शुरुआत नहीं की, जैसी चाहते थे. आज की रात मुश्किल रही.’ पंड्या ने अपनी पारी के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक समय 150-160 रन तक पहुंचने की स्थिति में थे. लेकिन मेरे विकेट ने खेल बदल दिया और उन्हें मैच में बेहतर स्थिति में ला दिया. मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था.’

वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के लिए खूब मदद थी. पिच के बारे में पूछे गए सवाल पर हार्दिक ने कहा, ‘गेंदबाजों को कुछ मदद मिलना अच्छा है. यह खेल गेंदबाजों के लिए काफी क्रूर है. फिर भी गेंदबाजों को इतनी मदद उम्मीद से परे थी. यह सब सही चीजें करने के बारे में है.’

Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, Mumbai indians

[ad_2]

Source link