[ad_1]

हाइलाइट्स

केएल राहुल लंदन पहुंच गए हैं
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. उनकी दाहिने जांघ की मांसपेशी में अभी भी सूजन है. केएल राहुल मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेले गए थे. हैदराबाद टेस्ट मैच के बाद से राहुल टीम से बाहर हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला गया था. इस टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने कहा था कि राहुल 90 प्रतिशत तक फिट हैं. इसके बाद अब खबर आ रही है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब लंदन पहुंच चुका है जहां अपनी चोट पर विशेषज्ञों की राय ले रहा है.

रोहित शर्मा एंड कंपनी (Rohit Sharma) रांची टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अब धर्मशाला टेस्ट मैच में किसी तरह का कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहेगा. राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की धुरी भी. वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में अपना दावा पुख्ता करने आईपीएल (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Most International Wicket: इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का महारिकॉर्ड किसके नाम? टॉप 5 में एक भारतीय शामिल

केएल राहुल 4 महीने से क्रिकेट से दूर हैं
आईपीएल के एक सू्त्र ने कहा,‘वह विशेषज्ञ की राय लेने लंदन गए हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते समय दर्द महसूस हो रहा है. यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पूरी तरह फिट है क्योंकि टीम को उनकी जरूरत लंबे समय तक है.’आईपीएल में लगी इस चोट के कारण राहुल पिछले साल चार महीने क्रिकेट से दूर रहे. वह सितंबर में एशिया कप में लौटे और दक्षिण अफ्रीका में ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज में उन्होंने शतक जमाया.

रजत पाटीदार का खेलना तय नहीं
केएल राहुल के नहीं खेलने के मायने हैं कि छह पारियों में सिर्फ 63 रन बना सके रजत पाटीदार टीम में रहेंगे हालांकि उनका खेलना तय नहीं है. वहीं रांची टेस्ट में आराम दिए जाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकों को देखकर हर मैच अहम है और धर्मशाला में बुमराह की मौजूदगी से काफी फर्क पड़ेगा. भारत डब्ल्यूटीसी तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, KL Rahul

[ad_2]

Source link