[ad_1]

नई दिल्‍ली. ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अब तक के प्रदर्शन से खुद को लंबी रेस का घोड़ा साबित किया है. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्‍गजों की मौजूदगी में बाएं हाथ के इस रिस्‍ट स्पिनर को टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के सीमित मौके मिले हैं लेकिन जब भी अवसर मिला, उन्‍होंने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है. वनडे और टी20 में कुलदीप टीम इंडिया (Team India) के फ्रंटलाइन स्पिनर हैं. वर्ल्‍डकप 2023 के 11 मैचों में 28.26 के औसत से 15 विकेट लेने वाले कुलदीप जून में होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप में भारत के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ होंगे और उनके प्रदर्शन पर क्रिकेटप्रेमियों की खास निगाह होगी.

कानपुर के 29 साल के कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले देश के इकलौते बॉलर हैं. वर्ष 2018-19 के खराब प्रदर्शन और 2021 में घुटने की सर्जरी के बाद कुलदीप ने जिस अंदाज में अपने प्रदर्शन को ऊंचाई दी, वह काबिलेतारीफ है. सीनियर क्रिकेट में मार्च 2017 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले कुलदीप अब परिपक्‍व बॉलर बन चुके हैं. गेंदों की गति में लगातार बदलाव और वेरिएशंस से वे विपक्षी बैटरों की कठिन परीक्षा लेते हैं और ज्‍यादातर बार विकेट हासिल करने में सफल होते हैं.

Kuldeep Yadav, Cricket, Chinaman Bowler Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav Life style, Kuldeep Yadav cricket journey, Indian cricket, IPL 2024, Kuldeep Yadav carrer, कुलदीप यादव, क्रिकेट, कुलदीप यादव क्रिकेट जर्नी, कुलदीप यादव लाइफ स्‍टाइल, कुलदीप यादव क्रिकेट करियर, आईपीएल 2024

गेंदबाजी के इसी कौशल ने कुलदीप को अलग पहचान दी है. उनकी गुगली पढ़ने में नामी बैटर भी गच्‍चा खा जाते हैं. सीमित ओवर के क्रिकेट में आज वे टीम इंडिया के स्‍टार स्पिनर और जाना-पहचाना नाम हैं. कड़ी मेहनत से उन्‍होंने कामयाबी और शोहरत के साथ-साथ दौलत भी हासिल की है. विभिन्‍न रिपोर्ट्स के अनुसार, कुलदीप की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये है.

7 अनलकी क्रिकेटर, एक ने डेब्‍यू ODI में जड़े 55*,दूसरे ने लिए 3 विकेट लेकिन..

बीसीसीआई का B ग्रेड का कांट्रेक्‍ट

Kuldeep Yadav, Cricket, Chinaman Bowler Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav Life style, Kuldeep Yadav cricket journey, Indian cricket, IPL 2024, Kuldeep Yadav carrer, कुलदीप यादव, क्रिकेट, कुलदीप यादव क्रिकेट जर्नी, कुलदीप यादव लाइफ स्‍टाइल, कुलदीप यादव क्रिकेट करियर, आईपीएल 2024

पिछले एक साल में किए गए इस शानदार प्रदर्शन का फायदा कुलदीप यादव को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कांट्रेक्‍ट में मिला है. 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में उन्‍हें ‘सी’ ग्रेड से प्रमोट करके ‘बी’ ग्रेड में स्‍थान दिया गया है. ‘सी’ ग्रेड के कांट्रेक्‍ट के तहत कुलदीप को हर साल एक करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन ‘बी’ ग्रेड में आने से अब उन्‍हें हर साल तीन करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों को फीस के तौर पर हर टेस्‍ट के लिए 15 लाख, हर वनडे के लिए छह लाख और हर टी20I के लिए 3 लाख रुपए की राशि मिलती है.

टीम इंडिया के लिए ‘शुभ’,’मन’ को जीतने वाला भी, प्रिंस की तरह लाइफ स्‍टाइल

IPL में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए दिखाएंगे जलवा

Kuldeep Yadav, Cricket, Chinaman Bowler Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav Life style, Kuldeep Yadav cricket journey, Indian cricket, IPL 2024, Kuldeep Yadav carrer, कुलदीप यादव, क्रिकेट, कुलदीप यादव क्रिकेट जर्नी, कुलदीप यादव लाइफ स्‍टाइल, कुलदीप यादव क्रिकेट करियर, आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 में कुलदीप, दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के लिए जलवा दिखाते नजर आएंगे दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 2022 में दो करोड़ रुपये की राशि में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2022 में जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए इस चाइनामैन बॉलर ने 14 मैचों में 19.95 के औसत से 21 विकेट लिए थे लेकिन पिछला सीजन कुलदीप और उनकी टीम के लिए निराशा भरा रहा था. DC जहां 10 टीमों के टूर्नामेंट में 9वें नंबर पर रही थी वहीं कुलदीप को 14 मैचों में 36.10 के औसत से 10 विकेट ही मिल पाए थे. इस समय बेहतरीन रिदम में बॉलिंग कर रहे कुलदीप पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन की भरपाई इस सीजन में करना चाहेंगे.

डेब्‍यू टेस्‍ट और वनडे में जड़ा शतक, 16 टेस्‍ट में 4 सैकड़े फिर अचानक…

कानपुर में आलीशान घर, ऑडी A6 कार के मालिक

Kuldeep Yadav, Cricket, Chinaman Bowler Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav Life style, Kuldeep Yadav cricket journey, Indian cricket, IPL 2024, Kuldeep Yadav carrer, कुलदीप यादव, क्रिकेट, कुलदीप यादव क्रिकेट जर्नी, कुलदीप यादव लाइफ स्‍टाइल, कुलदीप यादव क्रिकेट करियर, आईपीएल 2024

कुलदीप यूपी के कानपुर शहर के आलीशान घर में रहते हैं. उनके पिता रामसिंह यादव ईंट भट्टे के व्‍यवसाय में हैं जबकि मां उषा हाउसवाइफ हैं. उनकी तीन बहनें हैं. कुलदीप के कार कलेक्‍शन में करीब 55 लाख रुपये की ऑडी A6 और ईको स्‍पोर्ट्स शामिल है. आज देश-दुनिया में कुलदीप का काफी नाम है लेकिन मजे की बात यह है कि जब उन्‍होंने क्रिकेट शुरू किया था तो स्पिनर नहीं,  तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. कुलदीप के पसंदीदा तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं. कुलदीप जब क्रिकेट सीखने कानपुर की अकादमी पहुंचे तो कोच कपिल पांडे ने भांप लिया कि इस खिलाड़ी में तेज गेंदबाज बनने लायक ‘कौशल’ नहीं है. पांडे ने कुलदीप को स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमाने की सलाह दी और इसके बाद उन्‍होंने सफलता की ऐसी राह पकड़ी कि मुड़कर नहीं देखा.

एक ही मैच में ब्रैडमैन के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थे वीरू, यह था कारण

शेन वॉर्न रहे हैं पसंदीदा स्पिनर
कुलदीप के पसंदीदा स्पिनर शेन वॉर्न (स्‍वर्गीय) हैं जिनसे उनकी पहली बार 2019 के सिडनी टेस्‍ट में मुलाकात हुई थी. वॉर्न से अपनी मुलाकात के बारे में कुलदीप ने बताया था, ‘मैं 2019 के सिडनी टेस्ट के दौरान नर्वस था. मैच से पहले हर सुबह वॉर्न मुझसे मिलते थे और एक बार कहा था कि मुझे इससे मतलब नहीं कि तुम कैसी गेंदबाजी कर रहे हो. बस, अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना. उस टेस्ट में मैंने 5 विकेट लिए थे और इसे वॉर्न को ही डेडिकेट किया था. उनका (वॉर्न का) मेरे करियर और जिंदगी पर काफी प्रभाव था.’

क्रिकेटर जो तेज गेंदबाज थे और स्पिनर भी, इंटरनेशनल मैचों में निभाया ‘डबल रोल’

इंटरनेशनल क्रिकेट में चार बार ले चुके हैट्रिक

Kuldeep Yadav, Cricket, Chinaman Bowler Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav Life style, Kuldeep Yadav cricket journey, Indian cricket, IPL 2024, Kuldeep Yadav carrer, कुलदीप यादव, क्रिकेट, कुलदीप यादव क्रिकेट जर्नी, कुलदीप यादव लाइफ स्‍टाइल, कुलदीप यादव क्रिकेट करियर, आईपीएल 2024

दुनिया में बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर कम ही हैं. मौजूदा क्रिकेट में कुलदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्‍सी भी चाइनामैन बॉलर हैं. कुलदीप अब तक चार बार हैट्रिक ले चुके हैं. एक बार अंडर-19 वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम के सदस्‍य के तौर पर, एक बार इंडिया ए की ओर से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ और दो बार भारतीय सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने ऐसा किया है.

कोई सिंगर,कोई फोटोग्राफर तो कोई डांसर, भारत के दिग्‍गज क्रिकेटरों के खास शौक

कुलदीप-चहल की जोड़ी को मिला ‘कुलचा’ नाम

Kuldeep Yadav, Cricket, Chinaman Bowler Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav Life style, Kuldeep Yadav cricket journey, Indian cricket, IPL 2024, Kuldeep Yadav carrer, कुलदीप यादव, क्रिकेट, कुलदीप यादव क्रिकेट जर्नी, कुलदीप यादव लाइफ स्‍टाइल, कुलदीप यादव क्रिकेट करियर, आईपीएल 2024

रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी कई वनडे और टी20 मैचों में साथ खेल चुकी है. इस जोड़ी को ‘कुलचा’ नाम मिला था. कुलदीप-चहल की बांडिंग जबर्दस्‍त है और इसका फायदा दोनों को बॉलिंग में मिला है. हालांकि बाद में इन दोनों में से किसी एक रिस्‍ट स्पिनर को ही टीम में जगह मिलने लगी. कुलदीप ने अब तक 11 टेस्‍ट, 103 वनडे और 35 टी20I खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में46, वनडे में 168 और टी20 में 59 विकेट उनके नाम पर हैं.

सचिन तेंदुलकर से मिली थी खास सलाह

कुलदीप यादव ने गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियन’ में एक बार बताया था,’ आईपीएल 2012 के दौरान मैं मुंबई इंडियंस टीम के साथ था तब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर से मेरी बातचीत हुई थी. तब मैं अंडर 19 इंडिया टीम में आ गया था. मैं 17 साल का था. IPL के समय ही हमारी ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज थी. वह खेलकर आया था, मेरे लिए वह बहुत अच्‍छा एक्‍सपीरियंस नहीं था.  सचिन पाजी को जल्‍दी बैटिंग करनी थी, मैंने उन्‍हें नेट पर एक घंटे गेंदबाजी की थी. इस दौरान पाजी’ ने मुझे आईपीएल की लाइफ स्‍टाइल से सजग रहने, समय पर सोने और अच्‍छा खाने की सलाह दी थी.’ सचिन की सलाह पर अमल करके ही कुलदीप ने क्रिकेट में ऊंचाई हासिल की है . उनका फोकस अपनी गेंदबाजी में लगातार सुधार और अच्‍छा प्रदर्शन करने पर होता है.

कुलदीप का 7 साल का अब तक का इंटरनेशनल करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक समय उन्‍हें भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर का रुतबा हासिल था लेकिन ऐसा दौर भी आया जब खराब प्रदर्शन और इंजुरी के कारण टीम में उनका स्‍थान खतरे में पड़ा. इन तमाम चुनौतियों के बीच कुलदीप ने कड़ी मेहनत से मुंह नहीं मोड़ा और मानसिक तौर पर पहले से अधिक मजबूत बनकर उभरे हैं.

Tags: Cricket, Indian premier league, IPL 2024, Kuldeep Yadav, Team india

[ad_2]

Source link