[ad_1]

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
18 1 1709648636

आज ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म से कुणाल खेमू बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखते नजर आएंगे। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर
इस 2 मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी गोवा ट्रिप पर जाते नजर आए। ये 3 दोस्त बचपन से गोवा जाने का सपना देखते हैं, सपना आखिरकार पूरा जरूर होता है, लेकिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न के साथ। तीनों गोवा जाने के लिए गाड़ी में बैठे बेहद एक्साइटिड दिखते हैं। लेकिन जैसे ही उनका सफर शुरू होता है, गाड़ी खंबे से टकरा जाती है। फिर आगे ट्रेलर में जबरदस्त पंच लाइन और कॉमेडी के तड़के वाले डायलॉग सुनने को मिलते हैं।

नोरा फतेही भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। गोवा जाने के बाद तीनों वहां कोकेन के मामले में फंस जाते हैं। पुलिस, गैंग्सटर और ड्रग्स के इर्द-गिर्द घूमते इस ट्रेलर में दिव्येंदु और प्रतीक औरतों के गेटअप में भी नजर आते हैं। खासतौर से दिव्येंदु शर्मा ने इस ट्रेलर में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल अभी से जीतना शुरू कर दिया है। दिव्येंदु हमेशा से अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर रहे हैं।

कुणाल खेमू ने बतौर डायरेक्टर अपनी जर्नी शुरू की
बचपन के सपने… लग गए अपने, इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से कुणाल खेमू अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म रिलीज की जाएगी।

[ad_2]

Source link