[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी नई हॉरर फिल्म ‘शैतान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखने बाद फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है.
अजय देवगन के फैंस बेसब्री से उनकी हॉरर फिल्म ‘शैतान’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई कर ली है. लोग पहले दिन सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए बढ़-चढ़कर टिकट खरीद रहे हैं. अब तक फिल्म की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
‘शैतान’ ने रिलीज से पहले ही कर ली तगड़ी कमाई
सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एडवांस बुकिंग में ‘शैतान’ के पहले दिन के लिए अब तक 33 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है. फिल्म के 2डी फॉर्मेट के लिए 34,439 टिकटें बिक चुके हैं. इस तरह फिल्म ने 80.24 लाख रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि, अभी ‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग जारी है. फिल्म की रिलीज के लिए अभी चार दिन बचे हैं, तो ऐसे में एडवांस बुकिंग में फिल्म की कमाई में अभी और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी अजय देवगन की ‘शैतान’
बताते चलें कि अजय देवगन की ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. इसका ट्रेलर काफी इम्प्रेसिव है. ‘शैतान’ में आर माधवन विलेन के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनकी खतरनाक अदाकारी देख लोगों के होश उड़ गए थे. वहीं, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी इसका हिस्सा हैं, जो फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. ‘शैतान’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिटेक मिल चुका है. अजय देवगन की ये फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Entertainment news., R Madhavan
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 15:55 IST
[ad_2]
Source link