[ad_1]
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आखिरी दिन था। तीसरे दिन हस्ताक्षर सेरेमनी के बाद महाआरती हुई और फिर खुले आसमान के नीचे डिनर का आयोजन किया गया।
डिनर के बाद उदित नारायण, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, लकी अली और मोहित चौहान समेत कई सिंगर्स ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। इसके बाद आफ्टर पार्टी शुरू हुई जो देर रात तक चली। इस आफ्टर पार्टी में इंटरनेशनल सिंगर एकॉन और सुखबीर ने साथ में परफॉर्म किया।
इस आफ्टर पार्टी में एकॉन और सुखबीर ने साथ में परफॉर्म किया।
सोमवार को दिन भर सोशल मीडिया पर इस आफ्टर पार्टी के कई वीडियोज वायरल रहे। इन वीडियोज में कहीं शाहरुख खान स्टेज पर बेटी सुहाना और वाइफ गौरी के साथ छम्मक छल्लो गाने पर परफॉर्म करते नजर आए, तो कहीं सलमान खान, सिंगर एकॉन के साथ ड्रम बजाते दिखे। सिंगर एकॉन ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस पार्टी से कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
देखें एक नजर…
इस दौरान अनंत, सलमान और एकॉन ने स्टेज पर ड्रम भी प्ले किया।
इसके बाद अनंत, राधिका को स्टेज पर लेकर आए और दोनों ने साथ में डांस किया।
डांस के दौरान अनंत ने सलमान को उठाने की कोशिश की। जब वो ऐसा नहीं कर पाए तो उन्होंने सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की मदद ली।
इंटरनेशनल सिंगर एकॉन ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो सलमान-शाहरुख समेत सभी के साथ थिरकते नजर आए।
एकॉन ने जब छम्मक-छल्लो गाया तो शाहरुख ने वहां मौजूद गेस्ट के साथ डांस किया।
इस दौरान शाहरुख स्टेज पर बेटी सुहाना के साथ भी थिरके।
इस पार्टी में एकॉन, सुखबीर, सलमान, शाहरुख और अनंत ने जमकर डांस किया।
सोशल मीडिया पर पार्टी का एक वीडियो शेयर करते हुए एकॉन ने लिखा, ‘बेस्ट प्री-वेडिंग पार्टी ऑफ द ईयर।’
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन:हस्ताक्षर सेरेमनी की तस्वीरें आईं, नीता अंबानी ने किया भरतनाट्यम, एकॉन के साथ स्टेज पर झूमे शाहरुख-सलमान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन नीता अंबानी ने भरतनाट्यम पेश किया। सुबह 10ः30 से चले टस्कर ट्रेल इवेंट के बाद शाम को हस्ताक्षर सेरेमनी हुई और पूरी खबर यहां पढें…
[ad_2]
Source link