
[ad_1]
जामनगर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने अभी भी सेलिब्रेटी पहुंच रहे हैं। आज प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन है। सेरेमनी में शामिल होने नेशनल-इंटरनेशनल सेलेब्स पहुंच रहे हैं। टाइगर श्रॉफ भी जामनगर पहुंचे चुके हैं। टाइगर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। जामनगर पहुंचकर टाइगर ने पैपराजी के साथ केक कटिंग की। वहीं फेमस इंटरनेशनल सिंगर एकॉन की टीम भी आज जामनगर पहुंच चुकी है। आज रात उनकी परफॉरमेंस भी हो सकती है।

जामनगर एयरपोर्ट के बाहर केक कटिंग करते नजर आए टाइगर श्रॉफ।

इंटरनेशनल सिंगर एकॉन की टीम भी आज जामनगर पहुंची है। रात में एकॉन की परफॉर्मेंस हो सकती है।

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी सेरेमनी अटेंड करने पहुंच गए हैं। आज शाम को दिलजीत परफॉर्म करेंगे।
पहले दिन सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन यानी शुक्रवार रात को सिंगर रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वनतारा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया। दोनों इवेंट्स देर रात तक चले और इनमें मेहमानों को अटेंड करने के लिए पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा। गुजरात के जामनगर में जारी 3 दिन के फंक्शन में कई देशी-विदेशी हस्तियां पहुंची हैं।

सिंगर रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस दी।
रिहाना को हीरों से जड़ा छाता गिफ्ट करने की खबर
सोर्सेज का कहना है कि ग्लोबल स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस पर अंबानी उन्हें हीरो से जड़ा एक छाता गिफ्ट करेंगे। हालांकि किसी ने भी ऑफिशियली इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है। रिहाना की टीम दो दिन पहले ही जामनगर पहुंच गई थी। यहां उनके परफॉर्मेंस के लिए पहले से ही स्टेज बनाए गए हैं।

अनंत और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं राधिका।
राधिका बोलीं- जामनगर में हम दोनों के प्यार की शुरुआत हुई
राधिका मर्चेंट ने कहा- जामनगर एक ऐसी जगह है, जहां मैं और अनंत एक साथ बड़े हुए। यहीं पर हम दोनों के बीच प्यार भी हुआ। आज जब हम अपने भविष्य का इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं, तो खुशी की बात है कि इसके लिए जामनगर को ही चुना गया है।

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत को बचपन से ही अस्थमा और मोटापे की समस्या थी।
जामनगर को लेकर क्या बोले मुकेश अंबानी?
मुकेश अंबानी ने स्पीच देते हुए कहा- ‘जामनगर पिताजी और मेरी कर्मभूमि रही है। 30 साल पहले तक यह एरिया रेगिस्तान की तरह था। आज जो आप यहां का वातावरण देख रहे हैं, उसके पीछे धीरूभाई अंबानी की सोच और वास्तविकता है। जामनगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जामनगर में जल्द ही आपको नए भारत की एक झलक देखने को मिलेगी।’
[ad_2]
Source link