[ad_1]

नई दिल्‍ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम की ओर से भाइयों या जुड़वा भाइयों की जोड़‍ियां साथ खेल चुकी हैं. कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जब तीन भाई एक साथ किसी एक टीम की ओर से खेले. कुछेक बार दोनों टीमों की ओर से भाइयों की एक-एक जोड़ी के साथ खेलने की घटना सामने आ चुकी हैं लेकिन भाइयों की 4 जोड़ियों के एक ही मैच में एक ही टीम की ओर से खेलने की घटना वाकई अनूठी है. अक्‍टूबर 1997 में जिम्‍बाब्‍वे और न्‍यूजीलैंड के बीच हरारे में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भाइयों की चार….जी हां, चार जोड़‍ियों ने एक टीम की ओर से खेलकर इतिहास रचा था.

इस मैच में जिम्‍बाब्‍वे की प्‍लेइंग इलेवन में आठ खिलाड़ी- भाइयों की 4 जोड़ी के रूप में थे. एंडी और ग्रांट फ्लावर, पॉल और ब्रायन स्‍ट्रेंग, गॉय और एंडी व्हिटल के अलावा गेविन और जॉन रेनी इस मैच में खेले थे. इसमें गॉय और एंडी व्हिटल कजिन थे. भाइयों की चार जोड़‍ियों के अलावा एलिस्‍टेयर कैंपबेल, डेव हॉटन और क्रेग इवांस जिम्‍बाब्‍वे की प्‍लेइंग XI के तीन अन्‍य सदस्‍य थे.

टेस्‍ट में 1 रन से ट्रिपल सेंचुरी चूके 2 बैटर, एक हुआ आउट तो दूसरा रहा था नॉटआउट

भाइयों के 4 पेयर के ODI में खेलने का पहला मौका

इस वनडे में न्‍यूजीलैंड टीम ने 83 रनों से जीत हासिल की थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 294 रनों का बड़ा स्‍कोर बनाया था जिसमें क्रिस केर्न्‍स (71), कप्‍तान स्‍टीफन फ्लेमिंग (62) और क्रेग मैकमिलन (66) के अर्धशतक शामिल थे. दोनों स्‍ट्रेंग भाई-पॉल और ब्रायन के अलावा फ्लावर भाइयों में से ग्रांट, रेनी भाइयों में से जॉन और व्हिटल भाइयों में से एंडी ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया था. ब्रायन ने तीन जबकि ग्रांट फ्लावर, जॉन रेनी और एंडी व्हिटल ने एक-एक विकेट लिया था. पॉल स्‍ट्रेंग को कोई विकेट नहीं मिला था.

न्‍यूजीलैंड के 294 रनों के स्‍कोर के जवाब में जिम्‍बाब्‍वे टीम 44.1 ओवर में 211 रन बनाकर ढेर हो गई थी. गॉय व्‍हीटल ने सर्वाधिक 49, एंडी फ्लावर ने 44, पॉल स्‍ट्रेंग ने 27 और गेविन रेनी ने 17 रनों का योगदान दिया था जबकि एंडी व्हिटल ने नाबाद 14, ग्रांट फ्लावर ने 24, ब्रायन स्‍ट्रेंग ने 27 और जॉन रेनी ने 6 रनों का योगदान दिया था. न्‍यूजीलैंड की ओर से डेनियल वेटोरी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके थे जबकि गेविन लारसन, क्रिस केर्न्‍स और नाथन एस्‍टल ने एक-एक विकेट लिया था. इस मैच में कप्‍तान कैंपबेल सहित जिम्‍बाब्‍वे के चार बैटर रन आउट  हुए थे.

गर्लफ्रेंड संग जो मैच देखने गया उसी में मिल गया टी20I डेब्‍यू का मौका, IPL भी खेला

इसी वर्ष टेस्‍ट में भी साथ उतरी थीं भाइयों की 3 जोड़‍ियां
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज से पहले टेस्‍ट सीरीज में भी एक खास रिकॉर्ड बना था जब जिम्‍बाब्‍वे की ओर से भाइयों की 3 जोड़‍ियां एक टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बनी थी. मैच में एंडी व ग्रांट फ्लावर, पॉल व ब्रायन स्‍ट्रेंग और गेविन और जॉन रेनी, जिम्‍बाब्‍वे की ओर से खेले थे. गाय व्हिटल भी प्‍लेइंग XI में थे जबकि उनके कजिन एंडी व्हिटल मैच के 12वें खिलाड़ी थे. यह मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ था और दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ग्रांट फ्लावर प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे. इस मैच में बैटिंग करते हुए जिम्‍बाब्‍वे ने पहली पारी में ग्रांट के 104 रनों की मदद से 298 रन बनाए थे. जवाब में ब्रायन स्‍ट्रेंग ने चार और पॉल स्‍ट्रेंग व एडम हकल ने दो-दो विकेट लेते हुए न्‍यूजीलैंड टीम को 207 रनों पर समेट दिया था.

Zimbabwe vs New Zealand,four pair of brothers,Grant Flower, Andy Flower, Paul Strang, Bryan Strang, Guy Whittall, Andy Whittall, Gavin Rennie, John Rennie, Zimbabwe team, जिम्‍बाब्‍वे Vs न्‍यूजीलैंड, भाइयों की चार जोड़‍ियां, ग्रांट फ्लावर, एंडी फ्लावर,पॉल स्‍ट्रेंग, ब्रायन स्‍ट्रेंग, गॉय व्हिटल, एंडी व्हिटल, गेविन रेनी, जॉन रेनी, जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट टीम

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हरारे टेस्‍ट में जिम्‍बाब्‍वे की ओर से भाइयों की तीन जोड़‍ियां-एंडी और ग्रांट फ्लावर, पॉल और ब्रायन स्‍ट्रेंग व गेविन और जॉन रेनी साथ खेली थीं. Sukriti Kuila/X

जब ‘सरदारजी’ के गेटअप में घर से निकले सौरव गांगुली, जानें क्‍या था माजरा

ग्रांट फ्लावर ने दोनों पारियोंं मे जड़े थे शतक

इस टेस्‍ट में जिम्‍बाब्‍वे ने 9 विकेट खोकर 311 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित की थी. ग्रांट फ्लावर ने 151 रन बनाते हुए एक ही टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बैटरों के खास क्‍लब में स्‍थान बनाया था. वे जिम्‍बाब्‍वे की ओर से टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले बैटर बने थे. गेविन रेनी ने भी 57 रनों का योगदान दिया था. जीत के लिए न्‍यूजीलैंड के समक्ष 403 रन का टारगेट था लेकिन टीम 8 विकेट खोकर 304 रन बना पाई थी और मैच ड्रॉ हो गया था. जिम्‍बाब्‍वे की ओर से एडम हकल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए थे जबकि हीथ स्‍ट्रीक व ब्रायन स्‍ट्रेंग दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए थे. एक ही टीम में भाइयों के दो से अधिक पेयर्स पेयर्स की भागीदारी के कारण जिम्‍बाब्‍वे-न्‍यूजीलैंड सीरीज का यह वनडे और टेस्‍ट बेहद खास बन गया था.

Tags: Andy Flower, Cricket, New Zealand cricket, On This Day, Test cricket, Zimbabwe

[ad_2]

Source link