[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के हर मैच का परिणाम किसी टीम और कुछ प्लेयर्स के लिए खुशियों और उम्मीदों का उजाला लेकर आ रहा है तो किसी अन्य की नाउम्मीदी और परेशानियां बढ़ा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक 20 से अधिक मैच हुए हैं लेकिन पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडिंयस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है. इन टीमों के फैंस हालात और खराब होने के पहले अपनी फेवरेट टीमों के प्रदर्शन का ग्राफ चढ़ने की उम्मीद लगाए हैं.
इसी साल हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में चमक दिखाने वाले कुछ युवा गेंदबाजों को भी आईपीएल 2024 में इस बार विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने स्थान दिया है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. नजर डालते हैं इन युवा बॉलर्स के टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन पर..
बैटर जिसका एक रिकॉर्ड दो दशक बाद भी कायम, आखिरी टेस्ट में जड़ा था दोहरा शतक
स्पीडस्टार मयंक आईपीएल 2024 के ‘वंडरबॉय’
आईपीएल 2024 शुरू होने के पहले दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के नाम से देश की राजधानी के ही ज्यादातर क्रिकेटप्रेमी वाफिक नहीं थे लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलने वाला रफ्तार का यह सौदागर अब तक टूर्नामेंट और देश की क्रिकेट के लिए सनसनी साबित हुआ है. पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले मयंक ने अब तक जैसा प्रदर्शन किया है, वह कल्पना से परे है. नैसिर्गिक तौर पर तेज गेंदबाजी में माहिर 21 साल के इस बॉलर की रफ्तार के आगे जॉनी बेयरस्टो, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे विश्व क्रिकेट के दिग्गज भी खौफजदा दिखे. मयंक ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं लेकिन उनका नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर है. इन दोनों मैचों में अच्छे औसत और इकोनॉमी से 6 विकेट लेकर वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं.
मयंक की गेंदबाजी का प्लस प्वाइंट लगातार अच्छी लाइन-लेंथ की गेंदें फेंककर बैटर को लगातार टेस्ट करना है. वे अपने हर ओवर में दो से तीन गेंदें 150 KM/H से अधिक की गति से फेंककर बैटर की मुश्किलें बढ़ाते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने IPL डेब्यू मैच में 155.8 KM/H की गेंद फेंककर मयंक ने सबको हैरान किया. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 156.7 KM/H की गेंद फेंककर आगे के मैचों के लिए विपक्षी बैटरों के लिए वॉर्निग जारी कर दी है. मयंक की रफ्तार और गेंदबाजी कौशल की डेल स्टेन, ब्रेट ली, मोर्ने मार्कल और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गजों ने भी सराहना की है. उन्हें टी20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में स्थान देने की मांग उठने लगी है.
IPL 2024: DRS सिस्टम हुआ स्मार्ट, सामने आया SRS, जानें कैसे करता है काम
युवा मफाका का डेब्यू रहा निराशाजनक
इसी साल दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने 6 मैचों में 15.28 के औसत से 21 विकेट लिए थे. तीन टीमों के खिलाफ तो उन्होंने पांच-पांच विकेट लिए. 17 साल का यह दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर अपनी गेंदों की रफ्तार और उछाल से टूर्नामेंट की खोज साबित हुआ था. मफाका को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में ‘जूनियर रबाडा’ का नाम मिला है. रबाडा की तरह ही वे रफ्तार और सटीक यॉर्कर से विपक्षी बैटरों की कठिन परीक्षा लेते हैं. उनमें लगातार 145 किमी/प्रति घंटे या इससे अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता है. मुंबई इंडियंस टीम के मफाका ने 17 मार्च 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था और आईपीएल में डेब्यू करने वालेू तीसरे सबसे कम उम्र के प्लेयर (17 साल 354 दिन) बने थे. हालांकि यह मैच मफाका कोजूनियर और सीनियर क्रिकेट के स् तर में बड़े फर्क की हकीकत से रूबरू करा गया था. मफाका चार ओवर में 66 रन लुटाने के बावजूद मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे. ऐसा लगा कि दबाव में उनकी बॉलिंग बिखर गई है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उनके दो ओवर में 23 रन बने और केवल एक विकेट उनके खाते में आया. ऐसा लगा कि सीनियर स्तर के क्रिकेट के लिए मफाका शायद पूरी तरह तैयार नहीं हैं.
सचिन से पहले एक बैटर ने ODI में जड़ी थी डबल सेंचुरी, जानें किसने किया ऐसा
ऑलराउंडर अर्शिन को मौके का है इंतजार
अंडर 19 वर्ल्डकप के प्रदर्शन से IPL में एंट्री मारने वाले तेज गेंदबाजों में महाराष्ट्र के 19 साल के अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) भी हैं जो 20 लाख की बेस प्राइज में मयंक यादव की ही LSG टीम से जुडे हैं. U 19 वर्ल्डकप में अर्शिन ने 7 मैचों में एक शतक के साथ 189 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी हासिल किए थे. इसी साल पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए वे महाराष्ट्र की ओर से अर्धशतक जड़ने के अलावा दो विकेट भी हासिल कर चुके हैं. टी20 क्रिकेट के बेहतरीन प्लेयर्स में शुमार अर्शिन को IPL में डेब्यू का इंतजार है.
मयंकमेनिया’ की धूम, हार्दिक-हर्षित की चर्चा, IPL 2024 बना रोमांच का फुल डोज
बेहद गरीब परिवार से आते हैं साकिब हुसैन
मुकेश कुमार और आकाशदीप के अलावा बिहार के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन (Sakib Hussain) भी आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं. गोपालगंज जिले के 19 साल के साकिब को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा है.दाएं हाथ के प्लेयर साकिब KKR के लिए चुने जाने से पहले नेट बॉलर के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े थे. अब तक दो टी20 मैचों में चार विकेट ले चुके साकिब को आईपीएल में डेब्यू का इंतजार है. टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर गेंदबाजी कौशल को तराशने वाले साकिब गरीब परिवार से आते हैं. टेनिस बॉल क्रिकेट में अच्छी गति से बॉलिंग करने के बाद उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट शुरू किया. केकेआर की ओर से चुने जाने के बाद साकिब ने कहा था, ‘आईपीएल करार से मिलने जाने वाली सारी राशि परिवार को दूंगा. मैं इससे अपने लिए केवल अच्छे स्पाइक्स और क्रिकेट से जुड़ा सामान खरीदूंगा.’
क्रिकेटर जिन्हें IPL में हार्दिक पंड्या की तरह हूटिंग का होना पड़ा शिकार
मलिंगा की तरह एक्शन वाले पथिराना भी
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) आईपीएल में 2022 से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं. लसिथ मलिंगा जैसे ही एक्शन वाले पथिराना ने आईपीएल 2023 में 12 मैचों में 19.53 के औसत से 19 विकेट लेकर सीएसके की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था. डेथ ओवर्स में बॉलिंग करने वाले इस बॉलर ने मौजूदा सीजन में अब तक दो विकेट लिए है. अच्छी खासी गति से बॉलिंग करने वाले पथिराना अभी गेंदबाज के तौर पर परिपक्व नहीं है. कभी वे अच्छी लाइन-लेंथ की गेंदबाजी कर टीम के लिए असेट बनते हैं तो कई दिशा भटककर बेहद महंगे साबित होते हैं.
.
Tags: Cricket, Indian premier league, IPL, IPL 2024
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 13:45 IST
[ad_2]
Source link