[ad_1]
नई दिल्ली. आंद्रे रसेल जब क्रीज पर होते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं तो अक्सर क्रिकेटफैंस के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. लेकिन आईपीएल 2024 में बुधवार को ऐसा नजारा दिखा, जिसने सबको हैरान कर दिया. जो आंद्रे रसेल गेंदबाजों में दशहत भरते हैं, वे पिच पर मुंह के बल गिरे हुए थे. उन्हें यूं असहाय बनाने वाला कोई और नहीं, भारत का लाडला गेंदबाज है. टीम इंडिया से 3 साल पहले बाहर किए गए इशांत शर्मा ने आंद्रे रसेल का यह हाल बनाया था.
आईपीएल 2024 में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का मुकाबला हुआ. केकेआर ने इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को 106 रन से हराया. यह मुकाबला एकतरफा रहा और कुछ पलों को छोड़ दिया जाए तो केकेआर के लिए जश्न का माहौल रहा.
IPL 2024: एक ओवर में 28 रन.. दिल्ली के बैटर ने कम किया टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप का टेंशन, VIDEO
केकेआर के इस जश्न के माहौल को एक बार इशांत शर्मा और दूसरी बार ऋषभ पंत ने बिगाड़ा. इशांत शर्मा ने केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल को ऐसा बोल्ड मारा, जिसे वे शायद ही जल्दी भूल पाएं. दर्शकों के जहन में भी यह दृश्य लंबे समय तक रह सकता है.
जब केकेआर की पारी का 19वां ओवर खत्म हुआ तो उसका स्कोर 5 विकेट पर 264 रन था. आंद्रे रसेल 18 गेंद पर 41 रन बना चुके थे. आंद्रे की प्रचंड फॉर्म को देखते हुए फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वे 20वें ओवर में भी धमाके करेंगे. लेकिन यह ओवर तो इशांत शर्मा का था और उन्होंने इसे बखूबी अपने नाम किया भी.
YORKED!
Ishant Sharma with a beaut of a delivery to dismiss the dangerous Russell!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR | @ImIshant pic.twitter.com/6TjrXjgA6R
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
इशांत शर्मा ने अपने इस ओवर की पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड किया. 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई इनस्विंगिंग यॉर्कर के सामने रसेल चारों खाने चित हो गए. रसेल भड़भड़ाकर मुंह के बल गिर गए. गिल्लियां हवा में बिखर गईं.
इशांत शर्मा की यह गेंद इतनी सटीक थी कि आंद्रे रसेल भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. रसेल ने खड़े होकर इशांत की तारीफ में ताली का इशारा किया.
.
Tags: Andre Russell, IPL 2024, Ishant Sharma
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 08:15 IST
[ad_2]
Source link