[ad_1]
नई दिल्लीः भारत किसानों का देश है और किसानों की दशा को लेकर पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सुपर हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे फिल्म ‘फसल’ लेकर आ रहे हैं, जो पैन इंडिया 25 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज होगी. श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘फसल’ के निर्माता प्रेम राय हैं और फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल किया है. फिल्म के निर्माता अब इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी पूरी कर चुके हैं. निर्माता ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी के दर्शकों को होली का उपहार होगी. इसलिए वे सभी अपने परिजनों के साथ इस फिल्म को नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर जरूर देखें.
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टार फिल्म फसल का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से था, जो अब खत्म होने वाला है. फिल्म को लेकर निर्माता प्रेम राय ने कहा कि फसल भारतीय सिनेमा के साथ-साथ किसानों को काफी प्रतिनिधित्व करती है. इसलिए भारतीय किसानों को समझने के लिए यह फिल्म जरूर देखें। क्योंकि यह हमारे अन्नदाता को सम्मान होगा.
फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा कि फसल एक ऐसी फिल्म है जिसकी परिकल्पना कभी भोजपुरी में नहीं की गई है. इस फिल्म के किरदार को जीना मेरी लाइफ के बेहतरीन लम्हों में से एक है इसलिए मैं भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करूंगा कि वे जरूर इस फिल्म के देखें और अपना खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें. आम्रपाली दुबे ने भी इस फिल्म को लेकर लोगों से प्यार और दुलार देने की अपील की और कहा कि यह फिल्म न सिर्फ देश के किसानों के बीच जागरूकता लाएगी, बल्कि सरकारी तंत्र की आखें खोलेगी. वहीं देश की महिलाओं के लिए भी बहुत ही खूबसूरत संदेश देने की कोशिश की गई है कि एक पति के सुख-दुख की सहभागी होने के नाते पत्नी का क्या-क्या कर्त्तव्य हो सकता है.
पराग पाटिल की मानें तो फिल्म एक किसान की कहानी और उसके द्वारा उपजाए गए फसलों की कीमत के इर्दगिर्द की कठिनाइयों और चुनौतियों को इंगित करते हुए बनाई गई है. फिल्म फसल की कहानी मैंने लिखी है, जबकि संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. फिल्म के गीत अरविंद तिवारी, प्यारेलाल यादव , विमल बावरा व विजय चौहान हैं और संगीतकार ओम झा व आर्या शर्मा हैं. सिंगर आलोक कुमार, कल्पना पटवारी, नीलकमल सिंह, प्रिया सिंह राजपूत, ममता राउत व शिल्पी राज हैं. फिल्म फसल के सह निर्माता सतीश आशवानी हैं.
.
Tags: Amrapali dubey, Dinesh lal nirahua, Dinesh lal yadav Nirahua new song
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 13:22 IST
[ad_2]
Source link