[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार खेल दिखाय है. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अब टीम की नजर टी20 विश्व चैंपियन बनने पर है. टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. वर्ल्ड कप से पहले टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी कंगारू टीम को दिलाया. न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद कमिंस ने कुछ ऐसा कहा जिसने हर किसी को चकित कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कप्तानी छोड़ने की बात कहते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम ने 172 रन से जीता. इस जीत के बाद कमिंस ने इस जीत के हीरो रहो अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को लेकर बात की. उन्होंने इस खिलाड़ी को असली चैंपियन बताया और साथ ही कहा कि उनके जैसा गेंदबाज किसी भी कप्तान के लिए टीम में रखने का सपना होता है.
पैट कमिंस ने कहा, “मुझे तो इस बात की काफी खुशी होगी अगर वह 2027 तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलते रहते हैं. जो एक चीज मुझे उनकी राह में मुश्किल नजर आती है वो उनका शरीर होगा. फिटनेस ही उनको ऐसा करने से रोक सकती है. अगर जो वह अपने शरीर का अच्छे से ध्यान रखते हैं और इस बात को पक्का कर लें कि चाहे जो हो जाए वह खुद को मैच फिट रखेंगे. एक साल में 10 टेस्ट मैच खेल सकते हैं, मुझे तो इस बात की बहुत खुशी होगी कि वह 2027 तक खेले.”
आगे उन्होंने कहा, “मुझे तो नहीं लगता है कि कुछ भी ऐसी चीज है जो उनके लिए रुकावट बन सकती है. किसी भी कप्तान के लिए नाथन लियोन जैसे गेंदबाज का टीम में होना सपना होता है. मैंने उनको यह बात पहले ही बता दी है कि जिस भी दिन वह संन्यास की घोषणा करेंगे तो मैं उसी वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा. क्योंकि ऐसा करने के साथ ही मेरा जीवन बहुत ही ज्यादा सरल हो जाएगा.”
10 विकेट लेकर लियोन ने किया कमाल
स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 27 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन देकर 6 विकेट झटके. पहली पारी में 8.1 ओवर में 43 रन देकर लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लेने वाले इस अनुभवी स्पिनर ने मैच में टीम को जीत दिलाई. 128 टेस्ट मैचों की 240 पारियों में लियोन के नाम कुल 527 टेस्ट विकेट हैं.
.
Tags: Nathan Lyon, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 14:25 IST
[ad_2]
Source link