[ad_1]
हाइलाइट्स
उस्मान खान ने पीएसएल में लगातार दो शतक जड़े
उस्मान विदेशी प्लेयर के तौर पर पीएसएल में खेले थे
नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें 18 अप्रैल से 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम में उस्मान खान को मौका दिया है जिन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है. ईसीबी ने उस्मान पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उनपर प्रतिबंध लगाया है. पाकिस्तान से ठुकराए जाने के बाद वह यूएई पहुंचे थे जहां से उनके इंटरनेशनल डेब्यू के मौके बन रहे थे लेकिन उस्मान ने इस विदेशी बोर्ड को धोखा देकर पाकिस्तान की ओर से खेलने का फैसला किया है. पीसीबी ने पहली बार उन्हें नेशनल टीम में शामिल किया है.
28 साल के बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में लगातार दो शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी थी. वह पीएसएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने थे. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें अपने दायित्वों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद उनपर पांच साल का बैन लगाया. ईसीबी ने उस्मान पर अपने इरादों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है. उस्मान पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से खेलने में जुटे थे और वह अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए. उन्होंने हाल में पीसीबी की ओर से काकूल में आर्मी कैंप में लगाए गए शिविर में हिस्सा भी लिया था.
पाकिस्तान क्रिकेट को श्रंद्धाजलि… टीम चयन पर भड़का दिग्गज, पीसीबी ने युवाओं को किया नजरअंदाज, ‘प्रोफेसर’ का फूटा गुस्सा
मोहम्मद आमिर से लेकर शाहिद अफरीदी तक… पाक के 5 क्रिकेटर.. जिन्होंने संन्यास तोड़कर की वापसी, एक तो जितवा चुका वर्ल्ड कप
पीएसएल में मुल्तान सुल्तान की ओर से खेले थे उस्मान खान
उस्मान खान के पास यूएई की नागरिकता है. वह यूएई की ओर से खेलने की कोशिश कर रहे थे और ईसीबी ने उनकी काफी मदद भी की थी. वह आबुधाबी टी10 लीग और ILT20 लीग में भी खेले थे. उस्मान ने पीएसएल में विदेशी प्लेयर के तौर पर खेला था. उन्होंने मुल्तान सुल्तान की ओर से पीएसएल में हिस्सा लिया था और 11 मैचों में 430 रन बनाए थे. पीसीबी ने उस्मान के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उन्हें पाकिस्तान की ओर से खेलने का ऑफर दिया और उन्होंने इसे हंसते हुए स्वीकार कर लिया.
उस्मान खान टी20 में जड़ चुके हैं 4 सेंचुरी
28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान खान 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट ए के एक मैच में उस्मान के नाम 53 रन दर्ज हैं. 36 टी20 मैचों में उस्मान के नाम 1207 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं जबकि उनका सर्वोच्च निजी स्कोर 120 रन रहा है. उस्मान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू पाकिस्तान की ओर से खेला है. पीसीबी ने उस्मान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका देकर उन्हें आगामी टी20 विश्व कप के लिए तैयार करेगा. टी20 विश्व कप कप का आयोजन 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा.
.
Tags: PAK vs NZ, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 15:23 IST
[ad_2]
Source link