[ad_1]

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
eod 1 1712658495

एक्टर शेखर सुमन ‘हरीमंडी’ सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कंगना रनोट और बेटे अध्ययन सुमन के ब्रेकअप पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कंगना और अध्ययन का ब्रेकअप बहुत हार्ट ब्रेकिंग था। शेखर उनके ब्रेकअप के लिए किस्मत को दोष देते हैं। उनका कहना है कि भले ही किसी का रिश्ता टूट गया हो। जब आप उस रिश्ते में थे तो खुश थे, इसलिए अपने पिछले रिश्ते को हमेशा प्यार से ही देखना चाहिए।

शेखर ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा- अब दोनों के बीच किसी तरह के गिले-शिकवे नहीं हैं। हम सभी जिंदगी में कई पड़ाव से गुजरते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि आज जो हमें ठीक लग रहा है। वो कल गलत लगने लगे। कोई नहीं चाहता कि किसी का रिश्ता खराब हो, ब्रेकअप हो और फिर आगे बढ़ना पड़े। हर कपल यही चाहता है कि उनका रिश्ता हमेशा आगे बढ़े।

mv5bzmq3mdflmtetzdjlms00ztg1lthiywmtodbln2m2yzk2nt 1712657766

ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन का बयान

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने बताया था कि उन्हें इस बारे में पब्लिकली बयान देने का कोई भी पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा- मैंने इसके बारे में वैसे ही बात की जैसे कोई और इंसान करता। मैंने उस समय बात की थी, जब लोग कहानी में मेरे पक्ष के बारे में जानते भी नहीं थे।

मेरे लिए वह सब कहना बहुत जरूरी था- अध्ययन

ब्रेकअप का जिक्र करते हुए अध्ययन ने कहा था- अगर आपको याद हो तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं रखी गई थी। मैंने यह कहकर कभी हंगामा नहीं किया कि मेरे साथ कुछ बुरा हुआ है।

कंगना रनोट और अध्ययन सुमन एक साथ।

कंगना रनोट और अध्ययन सुमन एक साथ।

पब्लिसिटी का भूखा नहीं हूं- अध्ययन सुमन

अध्ययन ने आगे कहा था- अगर मैं पब्लिसिटी का भूखा होता, तो मैंने इसके बारे में 2009 में ही बात की होती। जब मैं रिलेशनशिप में था। मैं इस बारे में भला 2017 में क्यों बोलता। सच कहूं तो यह कहने से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता। आपको काम आपके अफेयर्स की वजह से नहीं बल्कि आपके टैलेंट की वजह से मिलता है।

अध्ययन बोले- जब मैंने लोगों के सामने अपनी बात रखी, तो लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा। धीरे-धीरे लोगों को कहानी में मेरा पक्ष भी समझ आने लगा, तब कुछ लोगों ने मुझसे माफी भी मांगी। भले ही मुझे लोगों के ताने सुनने पड़े, लेकिन मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है।

screenshot 2024 04 09 154509 1712657818

कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे थे अध्ययन-कंगना

कंगना और अध्ययन सुमन 2008- 2009 के दौरान रिलेशनशिप में थे। दोनों ने फिल्म राज: द मिस्ट्री कन्टिन्युज में साथ काम किया था। हालांकि दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका। कुछ समय बाद दोनों अलग हो गया। ब्रेकअप के सालों बाद अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि एक्ट्रेस उनके साथ मारपीट करती थीं। इतना ही नहीं कंगना ने उनकी जिंदगी हेल बना दी थी।

screenshot 2024 04 09 154515 1712657829

2017 में अध्ययन ने कंगना पर लगाए थे गंभीर आरोप

DNA को दिए पुराने इंटरव्यू में अध्ययन ने कंगना के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि कंगना उनके साथ मारपीट करती थीं, साथ ही उन्हें मेंटल टॉर्चर भी करती थीं। अध्ययन ने यह आरोप भी लगाए थे कि कंगना उन्हें ज्योतिषियों के पास ले गई थीं और उन्होंने एक्टर पर काला जादू करने की कोशिश की थी।

[ad_2]

Source link