[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
as 1712475269

70-80 के दशक के मशहूर विलेन रंजीत नेगेटिव रोल निभाकर फेमस हुए थे। अकसर उन्हें फिल्मों में शराब पीते देखा जाता था, हालांकि असल जिंदगी में उन्होंने कभी शराब का एक कतरा भी नहीं पिया था। हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि भले ही वो खुद शराब न पीते हों, लेकिन उनके घर में अकसर पार्टीज होती थीं, जिनमें बड़े-बड़े स्टार्स शामिल होते थे।

रंजीत ने बताया है, मेरे पेरेंट्स दिल्ली में रहते थे और मैं जुहू में रहता था। हर कोई रोज शाम मेरे घर आ जाता था, क्योंकि मेरे घर में कोई फॉर्मेलिटी या पाबंदी नहीं थी। रीना रॉय मेरे घर आकर पराठे बनाती थीं, परवीन बाबी घर आकर ड्रिंक्स बनाती थीं, मौसमी चटर्जी मछली पकाती थीं, नीतू सिंह भिंडी बनातीं और घर का माहौल बहुत अच्छा होता था। वहीं मेल गेस्ट में सुनील दत्त, राज कुमार, संजय खान, फिरोज खान, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहते थे। राजेश खन्ना जैसे लोग एक रात में एक से दो बोतल शराब पी जाते थे।

रंजीत आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए हैं।

रंजीत आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए हैं।

पार्टी के बाद शूटिंग पर देरी से पहुंचते थे एक्टर्स

रंजीत ने बताया है कि वो ज्यादातर डबल शिफ्ट में काम करते थे, जब वो काम से लौटते थे, तो पहले ही घर में पार्टी चलती रहती थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जिस घर में मेहमान आते हैं उस घर में भगवान का आशीर्वाद होता है। मेरे घर में बहुत जगह थी, इसलिए मैं लोगों को एंटरटेन करता था। पार्टीज की वजह से सारे एक्टर्स अगले दिन की शूटिंग में लेट हो जाते थे। वो लोग 10 बजे की शिफ्ट में 2 बजे के बाद पहुंचते थे।

बताते चलें कि 82 साल के हो चुके रंजीत हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर विलेन में से एक हैं। उन्होंने प्रेम प्रतिज्ञा, धर्मात्मा, नमक हलाल, शराबी, रॉकी, धरम-वीर, कैदी, सुहाग, लैला-मजनू जैसी करीब 200 फिल्में की हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link