[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ की. शनिवार 23 मार्च को दोनों टीमें पंजाब के मुल्लांपुर में खेलने उतरी. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम का हाल खस्ता नजर आ रहा था लेकिन आखिर में आकर 21 साल के लड़के ने पंजाब के गेंदबाजों की पिटाई कर स्कोर 174 रन तक पहुंचा दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऋषब पंत कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार कोई मैच खेलने उतरे. दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही लेकिन लगातार विकेट गंवाने के बाद हालत खराब हो गई. 128 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद भी दिल्ली की टीम मुश्किल मे नजर आ रही थी. इमपैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन में आए 21 साल के युवा ने महज 10 गेंद में मैच में टीम की वापसी करा दी.
Abhishek Porel delivered and provided the late flourish for @DelhiCapitals
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/8awvqO712N
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
21 साल के युवा का चला बल्ला
पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर तक पहुंचाने में आखिर में आकर 21 साल के युवा अभिषेक पोरेल की पारी अहम रही. महज 10 बॉल पर इस खिलाड़ी ने 32 रन जमा दिए. 320 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करने वाले अभिषेक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दिल्ली की टीम ने 147 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जब पारी खत्म हुई तो स्कोर 174 रन तक पहुंच चुका था.
ऋषभ पंत की वापसी रही फीकी
दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार मैदान पर कोई मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने पहले मैच में हाथ तो दिखाए लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. आईपीएल में उनकी वापसी फीकी रही. इस बैटर ने 13 बॉल का सामना करते हुए 18 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके शामिल थे.
.
Tags: DC vs PBKS, Delhi Capitals, IPL 2024
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 17:57 IST
[ad_2]
Source link