[ad_1]

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
eod 29 1711441798

फर्स्ट वीकेंड पर देशभर में 6 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई करने वाली रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने होली पर देशभर में 2 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया।

अब 4 दिनों में इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 करोड़ 25 लाख रुपए हाे गया है। वहीं वर्ल्ड वाइड 4 दिनों में इस फिल्म ने 10 करोड़ 96 लाख रुपए कमा लिए हैं।

gjk4hznwiae3hsb 1711441825

सोमवार को फिर आया ड्रॉप
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो भले ही होली पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया है पर इसका ओवरऑल कलेक्शन उम्मीद से कम हैं। शनिवार को कलेक्शन में 104% की ग्रोथ हासिल करने के बाद वर्किंग डे सोमवार को इसके कलेक्शन में फिर से ड्रॉप आया है।

इस फिल्म से रणदीप हुड्डा ने बतौर डायरेक्ट भी डेब्यू किया है। इसमें उनके अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आ रहे हैं।

'मडगांव एक्सप्रेस' में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह बतौर डायरेक्टर कुणाल की पहली फिल्म है।

‘मडगांव एक्सप्रेस’ में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह बतौर डायरेक्टर कुणाल की पहली फिल्म है।

चौथे दिन ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 2.72 करोड़
वहीं कुणाल खेमू निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने चौथे दिन 2 करोड़ 72 लाख रुपए कमाए। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर तीन दिनों में 7 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया था। अब चार दिनों में इसने देशभर में 9 करोड़ 88 लाख रुपए कमा लिए हैं।

gjk1dfyweaeeglw 1711441880

11 दिनों में ‘योद्धा’ का कलेक्शन 50 करोड़ पार
इन दाेनों फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ ने 11 दिनों में वर्ल्ड वाइड 51 करोड़ 54 लाख रुपए कमा लिए हैं। वहीं देशभर में इस फिल्म ने अब तक 30 करोड़ 85 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ‘योद्धा’ ने अपने फर्स्ट वीक में 26 करोड़ 9 लाख कमाए थे।

[ad_2]

Source link