[ad_1]

रिपोर्ट-प्रीति सोमपुरा
मुंबई:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोली चलने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. घटना सुबह 4.55 बजे घटी है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जिस समय यह घटना हुई उस समय सलमान खान घर पर ही थे. बता दें कि इससे पहले सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

सूत्रों के अनुसार 2-3 राउंड फायरिंग हुई है. मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंच रही है. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और और भाग गए. इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

WhatsApp Image 2024 04 14 at 07.09.26 2bfcd170 2024 04 fcf8466852c5dd8a65a11c594c48b623

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है. (फोटो News18)

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. एक टेलिवजन इंटरव्यू में उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. उसने अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला किया था और कहा था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था. लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी.

पढ़ें- डेब्यू से पहले रिजेक्ट की 5 फिल्में, 1991 में सलमान खान की बनीं हीरोइन, आज OTT पर भी मचा रही हैं धूम

मिल चुका था धमकी भरा मेल
मालूम हो कि ‘टाइगर 3’ के अभिनेता के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा है. गौरतलब है कि पिछले साल सलमान खान के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा गया था. सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग से धमकी भरा मेल मिला था. ईमेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया  था.

सलमान खान के घर के बाहर चली गोली... बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर, घर पर ही थे 'भाईजान'

धमकी भरे ईमेल में क्या कहा गया था
धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने लिखा था ‘आपने लॉरेंस बिश्नोई का हालिया इंटरव्यू देखा होगा, इसे सलमान खान को भी दिखाएं और उन्हें बताएं कि गोल्डी बरार इस मामले को खत्म करने के लिए उनसे बात करना चाहते हैं.’ इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने यह भी कहा था कि वह चाहता है कि सलमान उनके देवता जंबेश्वरजी मंदिर में जाएं और काले हिरण की हत्या मामले पर माफी मांगें. उसने कहा था कि ‘अगर हमारा समाज माफ कर दे तो मैं कुछ नहीं कहूंगा.’

Tags: Firing, Salman khan

[ad_2]

Source link