[ad_1]

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
untitled 11 1713161939

रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग के मामले में अब पुलिस को फायरिंग करने वाले और करवाने वाले को लेकर पुख्ता जानकारी मिल चुकी है।

फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।

वहीं सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू है, जो रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।

हमलावरों की यह तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। इसमें लाल घेरे में नजर आने वाला शूटर कालू है।

हमलावरों की यह तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। इसमें लाल घेरे में नजर आने वाला शूटर कालू है।

CCTV फुटेज में नजर आए हमलावर
रविवार को सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें सामने आईं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है। जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है।

इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 का भी एक CCTV फुटेज सामने आई है जो हरियाणा के रोहतक के एक ढाबे की है।

इसमें नजर आ रहे शूटर कालू का चेहरा मुंबई में सलमान के घर के सामने से मिले CCTV फुटेज में दिख रहे शख्स के चेहरे से मिल रहा है। यह संभावना जताई जा रही है कि कालू उर्फ विशाल राहुल ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की है।

अनमोल बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट पर शेयर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।

अनमोल बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट पर शेयर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।

फेसबुक पोस्ट के जरिए अनमोल बिश्नोई ने ली थी जिम्मेदारी
इससे पहले रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में अमेरिका में छिपा बैठे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने कबूल किया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही पुरानी दुश्मनी के चलते करवाई है।

शुरुआत में पुलिस ने भी इस फेसबुक पोस्ट को सीरियसली नहीं लिया, लेकिन जैसे ही CCTV फुटेज के जरिए शूटर्स के चेहरे सामने आए तो सारी कहानी साफ हो गयी।

कौन है विशाल राहुल उर्फ कालू?
कालू, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास शूटर है। रोहित गोदारा, लाॅरेन्स गैंग से जुड़ा है।

कालू ने पिछले दिनों रोहतक के एक स्क्रेप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी जिसकी CCTV फुटेज और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था।

गुरुग्राम के रहने वाले कालू ने 10वीं तक पढ़ाई की है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं।

परिवार के मुताबिक, विशाल उर्फ कालू आखिरी बार फरवरी महीने में घर आया था।

परिवार के मुताबिक, विशाल उर्फ कालू आखिरी बार फरवरी महीने में घर आया था।

मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुआ केस
इसी बीच सोमवार को यह केस मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया। क्राइम ब्रांच की 10 टीमें इस केस की छानबीन करने में जुटी हैं। पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले हैं।

गोली चलाने के बाद बोरीवली के लिए स्लो लोकल पकड़ी
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के मुताबिक दोनों शूटर्स ने सलमान के घर के बाहर गोली चलाने के बाद बांद्रा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 से बोरीवली के लिए स्लो लोकल पकड़ी थी।

वहीं फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक पुलिस को सलमान के घर से एक किलोमीटर आगे माउंट मेरी चर्च के पास मिली है।

आरोपियों ने यह बाइक कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी।

इस मामले में पुलिस ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा CCTV खंगाले हैं। फायरिंग करते वक्त दोनों हमलावर CCTV में दिखाए दिए हैं।

इस मामले में पुलिस ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा CCTV खंगाले हैं। फायरिंग करते वक्त दोनों हमलावर CCTV में दिखाए दिए हैं।

यहां जानिए रविवार का पूरा घटनाक्रम

  • सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी।
  • दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे।
  • घटना के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले थे।
  • फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी। बालकनी पर भी फोरेंसिक टीम को गोली के निशान मिले थे। पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक भी जब्त की थी।
  • घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की थी। शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा था।
  • एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।
  • एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी।
  • रविवार देर शाम सलमान के कई फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे।
रविवार को सलमान के दोनों भाई सोहेल और अरबाज समेत कई फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे।

रविवार को सलमान के दोनों भाई सोहेल और अरबाज समेत कई फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे।

ग्राउंड फ्लोर पर अकेले रहते हैं सलमान
सलमान बीते 40 साल से अपने परिवार के साथ इसी घर में रह रहे हैं। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर सलमान का घर है। वो यहां 1BHK L शेप अपार्टमेंट में अकेले रहते हैं। वहीं उनके पेरेंट्स 8 मंजिला गैलेक्सी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं।

पिता सलीम खान, भाई अरबाज-सोहेल और बहन अलवीरा के साथ सलमान।

पिता सलीम खान, भाई अरबाज-सोहेल और बहन अलवीरा के साथ सलमान।

मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सलमान को धमकी
मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी।

धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी, 11 जवान साथ रहते हैं
सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।

सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं।

सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं।

इससे पहले कब-कब मिली धमकी

  • जून 2022 में मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम खान जब घर लौटे तब उन्हें एक अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा था- ‘तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान।’ इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
  • पिछले साल मुंबई पुलिस ने फोन कर सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले को हिरासत में लिया था। धमकी देने वाला 16 साल का एक नाबालिक था। उसने मुंबई पुलिस को एक कॉल के जरिए धमकी देते हुए अपना नाम रॉकी भाई बताया था। कहा कि वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल को सलमान को मार देगा।
  • पिछले साल ही जोधपुर के रहने वाले धाकड़राम ने सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे। इसमें लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा।
  • जनवरी 2024 में सलमान खान के फार्म हाउस में 2 अनजान लोगों ने फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब पकड़ा तो दोनों ने खुद को सलमान का फैन बताया। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए थे। इस वजह से दोनों पर FIR भी दर्ज की गई है। सलमान खान लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं।

अगले साल ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’
सलमान खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

सलमान के घर फायरिंग करने वाला कालू हरियाणा का:जेल जाने पर लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोदारा के टच में आया, बुकी का कत्ल किया

untitled 6 11713158923 1713162150

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फायरिंग करने वाले 2 शूटरों में एक हरियाणा का विशाल उर्फ कालू है। गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला कालू लॉरेंस सिंडिकेट में पूरी खबर यहां पढ़ें…

फायरिंग के बाद सलमान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज-सोहेल:पति के साथ बहन अर्पिता भी दिखीं; भतीजे अरहान भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुए

unnamed1713100467 1713162161

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आज यानी रविवार की सुबह 5 बजे के करीब दो हमलावारों ने 4 राउंड फायरिंग की। खबर मिलते ही भाई अरबाज खान और सोहेल पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link