[ad_1]

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
gif 12 1712302944

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। तस्वीरों से यह मालूम चलता है कि फिल्म में राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल को देखा जाएगा। वहीं, रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता को कास्ट किया गया है।

एक नजर सेट से वायरल हुईं तस्वीरों और वीडियो पर…

राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह दोनों बाल कलाकार भगवान राम और लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभा रहे हैं।

राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह दोनों बाल कलाकार भगवान राम और लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया है।

सेट से यह वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शूटिंग से जुड़ी तैयारियां होती दिखाई दे रही हैं।

सेट से यह वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शूटिंग से जुड़ी तैयारियां होती दिखाई दे रही हैं।

फर्स्ट शेड्यूल में चाइल्ड आर्टिस्ट कर रहे शूट
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चुका है। यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं।

वहीं एक्टर शिशिर शर्मा इसमें गुरु वशिष्ठ के रोल में नजर आएंगे। जल्द ही रणबीर भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

1696414719ranbir kapoor 1712301851

भगवान राम के किरदार में ढलने के लिए रणबीर कर रहे हैं खास तैयारियां
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में देखे जाएंगे। भगवान राम के हाव भाव और भाषा शैली को सही तरह से फिल्माने के लिए रणबीर वॉयस और डिक्शन ट्रेनिंग (बोलने का तरीका) ले रहे हैं।

रणबीर अपने रोल के साथ पूरी तरह से न्याय करना चाहते हैं। वो इस रोल के लिए घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं। रणबीर डायलॉग्स याद करके वीडियो बनाते हैं और अप्रूवल के लिए डायरेक्टर के पास भेजते हैं। अप्रूवल के हिसाब से वे अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहते हैं।

1485245623ranbir kapoor sai pallavi yash 1712301856

पहले भी खबरें थीं कि फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर आ जाएगी। मेकर्स फिल्म रामायण को 3 पार्ट में रिलीज करेंगे। उम्मीद है कि पहला पार्ट अगले साल के सेकेंड हाफ तक रिलीज कर दिया जाएगा।

रणबीर के अलावा फिल्म में मां सीता के रोल में साई पल्लवी को कास्ट किया गया। वहीं, रावण के रोल में KGF स्टार यश देखे जा सकते हैं। इसके अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे और हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।

[ad_2]

Source link