[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में बहुत से खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आए दिन इस फॉर्मेट में नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. अब एक खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस क्रिकेटर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 चौके पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तानी दिग्गज बाबर आजम या फिर भारतीय विराट कोहली ने ये कारनामा किया है. लेकिन ऐसा नहीं है.
दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 400 चौके पूरे करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने अपने नाम कर लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ही उन्होंने यह कारनामा किया. इस मुकाबले से पहले उनके खाते में 399 चौके थे. लेकिन 2 चौके और लगाते हुए पॉल ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया औऱ विश्व में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
हार्दिक क्या चांद से उतर के आया… BCCI पर भड़का दिग्गज, कहा- उन्हें भी तीनों…
वहीं, बात करें दूसरे और तीसरे नंबर की तो. दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. जिन्होंने अब तक कुल 395 चौके लगाए हैं. वहीं, विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक कुल 361 चौके लगाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप तक इस लिस्ट में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.
रणजी ट्रॉफी 2024 में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे अधिक रन, फाइनल जीतने वाली टीम को कोई प्लेयर लिस्ट में नहीं
बता दें कि आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग अब तक 6 टेस्ट, 160 वनडे और 135 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 319, 5700 और 3463 रन निकले हैं. पॉल अब तक अपने करियर में 16 शतक जड़ चुके हैं. 14 शतक उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाए हैं. वहीं टेस्ट में 1 और टी20 क्रिकेट में भी एक शतक लगाया है.
.
Tags: Babar Azam, Ireland, Paul Stirling, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 09:27 IST
[ad_2]
Source link