[ad_1]
हाइलाइट्स
शुभमन गिल को थर्ड अंपायर का फैसला नागवार गुजरा
थर्ड अंपायर ने पहले वैलिड डिलीवरी करार दिया था
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अंपायर से भिड़ गए. गिल थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज थे. वह फील्ड अंपायर से बहस करने लगे. आमतौर पर बेहद शांत स्वभाव के दिखने वाले गिल का यह नया रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया. जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की. गुजरात की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम 6 अंक के साथ छठे नंबर पर है. गिल ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों पर 72 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर विवाद हो गया. इस ओवर को राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा डाल रहे थे. सत्रहवें ओवर की आखिरी गेंद को फील्ड अंपायर ने वाइड करार दिया. इसके बाद गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने इसे डीआरएस के लिए चैलेंज किया. थर्ड अंपायर ने पहले इसे वैलिड डिलीवरी करार दिया लेकिन थोड़ी देर बाद तीसरे अंपायर ने अपने फैसले को पलटते हुए इस गेंद को वाइड करार दिया. फिर क्या था. गिल थर्ड अंपायर के इस फैसले को देखते हुए आग बबूला हो गए और फील्ड अंपायर के पास जाकर बहस करने लगे. दोनों फील्ड अंपायर से गिल काफी देर तक बातचीत करते दिखे.
VIDEO: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 2 रन… राशिद खान ने चौका जड़कर राजस्थान के जबड़े से छीन ली जीत, ऐसा रहा 20वें ओवर का रोमांच
Gill was furious . These catch drops and fielding will cause us again..#RRvsGT pic.twitter.com/tAYnb1vCvS
— khushi (@vc975625) April 10, 2024
थर्ड अंपायर के फैसले पर शुभमन गिल का नाराज होना जायज था. क्योंकि पहले उसने गेंद को वैलिड करार दिया और बाद में फील्ड अंपायर के फैसले के साथ गए. इसके बाद संजू सैमसन ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस तरह वाइड गेंद और उसके बाद चौका सहित कुल 5 रन का नुकसान गुजरात टाइटंस को हुआ. गुजरात ने 197 रन का लक्ष्य 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल किया.
शुभम गिल ने इस दौरान आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे कर लिए. वह इस आंकड़े को छूने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने 24 साल 215 दिन की उम्र में आईपीएल में तीन हजार रन पूरे किए हैं. उन्होंने इसके साथ विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 26 साल 186 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.
.
Tags: Gujarat Titans, IPL 2024, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 09:20 IST
[ad_2]
Source link