[ad_1]
हाइलाइट्स
राजस्थान को पहले मैच में मिली 20 रन से जीत
पेसर संदीप शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी की
जयपुर. रविचंद्रन अश्विन की नजरों में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज संदीप शर्मा ‘गुमनाम नायक’ है. स्टार बल्लेबाज और गेंदबाजों के सुर्खियां बंटोरने के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संदीप जैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो जिसने 14वें ओवर में गेंद संभाली. उस समय लखनऊ को 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 65 रन की जरूरत थी. संदीप ने पहले ओवर में पांच ही रन दिए. इसके अलावा केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64 नाबाद ) के बीच खतरनाक होती साझेदारी भी तोड़ी. इसके अलावा 19वें ओवर में उसने 11 रन ही दिए जब लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी.
आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने पिछले सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन किया था जब आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के दो छक्कों के बावजूद रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर तीन रन से जीत दर्ज की थी. अश्विन ने कहा , ‘संदीप गुमनाम नायक रहा है. वह बहुत जुझारू खिलाड़ी है. कई बार कौशल से अधिक जुझारूपन जरूरी होता है. अब एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकते हैं और इस स्पर्धा में गेंदबाजों के लिए यही अच्छी बात थी.’
मुझे नहीं लगता कि पावरप्ले में कोई… पहला मैच गंवाने के बाद केएल राहुल ने बताया कहां हो गई गलती
PCB ने 24 घंटे में 2 खिलाड़ियों का संन्यास तुड़वाया, वसीम के बाद इस खिलाड़ी को बुलाया, खेला ‘मास्टरस्ट्रोक’
‘मैंने पहले ओवर में काफी रन दिए’
अश्विन ने कहा कि पहले ओवर में 15 रन देने के बाद उनकी शुरुआत कठिन थी लेकिन खेल के अलग अलग चरण में उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी. बकौल अश्विन , ‘मैंने पहले ओवर में काफी रन दिए. खेल के अलग अलग चरण में मैने गेंदबाजी की. अब उम्र हो रही है और अलग मानसिकता की जरूरत है. पहले ओवर में 15 रन देने के बाद अगले तीन ओवर में मैंने 20 रन दिए और एक विकेट भी लिया.’
.
Tags: Lucknow Super Giants, R ashwin, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 22:07 IST
[ad_2]
Source link