[ad_1]
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक था। इस सेलिब्रेशन में इंटरनेशनल से लेकर नेशनल, सभी बड़े-बड़े सितारों ने पर्फॉर्म किया। अब जामनगर से सेलिब्रिटीज का वापस मुंबई लौटना शुरू हो चुका है।
रणबीर कपूर बेटी राहा को गोद लिए दिखे
आज सुबह रणबीर कपूर वाइफ आलिया और बेटी राहा के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर दिखे। जहां आलिया पिंक को-ऑर्ड सेट में थीं, वहीं रणबीर कैजुअल लुक में राहा को गोद लिए स्पॉट किए गए।
आज सुबह रणबीर, आलिया और राहा दिखाई दिए।
सिद्धार्थ-कियारा भी एयरपोर्ट पहुंचे
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों व्हाइट आउटफिट पहने, हाथों में हाथ डाले दिखे। कपल मुंबई के लिए रवाना हुआ।
सिद्धार्थ-कियारा ट्विनिंग करते नजर आए।
अमिताभ बच्चन पोती आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते दिखे।
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के साथ गाड़ी के अंदर बैठे नजर आए।
वरुण-नताशा भी मुंबई के लिए रवाना हुए
वरुण धवन और नताशा दलाल भी जामनगर एयरपोर्ट जाते दिखे। बता दें, हाल ही में 18 फरवरी को वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उनकी वाइफ नताशा प्रेग्नेंट हैं।
वरुण धवन वाइफ नताशा के साथ।
इनके अलावा माधुरी दीक्षित पति नेने के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। वहीं अक्षय कुमार, मनीष मल्होत्रा भी जामनगर एयरपोर्ट से वापस मुंबई लौटते नजर आए। आमिर खान भी कैजुअल लुक में जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। एक्टर यलो जैकेट पहने दिखे। पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह वाइफ के साथ मुंबई के लिए रवाना होते नजर आए।
अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट पहने एयरपोर्ट पहुंचे।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी जामनगर एयरपोर्ट से रवाना होते नजर आए।
आमिर खान कैजुअल लुक में जामनगर एयरपोर्ट पर दिखे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की खबरों के लिए ये भी पढ़ें..
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, DAY-3:महाआरती के दौरान साथ दिखा अंबानी परिवार; राधिका ने अनंत के लिए किया डांस
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, DAY-2:मुकेश अंबानी ने जुकरबर्ग को जंगल टूर कराया; महाराष्ट्र CM शिंदे जामनगर पहुंचे; गौतम अडाणी भी शरीक हुए
[ad_2]
Source link