[ad_1]

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
lsadkflakfs 1711440104

रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में रणबीर के जिम ट्रेनर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें रणबीर हेडस्टैंड करते दिख रहे हैं।

ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शुरू हुई ‘रामायण’ की तैयारियां
ट्रेनिंग विद नेम नाम के इस सोशल मीडिया अकाउंट ने रणबीर की इंटेंस वर्कआउट करते हुए एक तस्वीर साझा की है। ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते वक्त #ramayan का भी इस्तेमाल किया गया है। अब इसी हैशटैग की वजह से फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि रणबीर ने ‘रामायण’ की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा एक और फोटो भी सामने आई है जिसमें रणबीर राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।

रणबीर कपूर राइफल शूटिंग प्रैक्टिस करते हुए।

रणबीर कपूर राइफल शूटिंग प्रैक्टिस करते हुए।

screenshot 2024 03 26 122016 1711439379
अपने कोच के साथ रणबीर कपूर।

अपने कोच के साथ रणबीर कपूर।

‘रामायण’ में विशाल स्टारकास्ट नजर आएंगी
‘रामायण’ की बात करें तो ये फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। रावण के लिए बेशक KGF के रॉकी भाई फेम यश के साथ ही मेकर्स आगे बढ़ रहे हैं। हनुमान के लिए सनी देओल को लिया गया है।

फिल्म के लीड स्टार्स की शूटिंग मार्च से शुरू की जाएगी। सूत्रों की मानें तो रावण का किरदार निभाने वाले यश इस फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू करेंगे। वे 15 दिनों में अपने किरदार को पूरा शूट करेंगे। जुलाई तक रामायण के पहले पार्ट का शूट पूरा हो जाएगा। मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है।

screenshot 2024 03 26 132242 1711439532

हॉलीवुड सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के टेक्निकल क्रू की हुई है हायरिंग
ड्यून के अलावा जिन टेक्निकल क्रू ने ‘लॉर्ड ऑफ द ​​​​​रिंग्स’ पर काम किया था, उन्हें भी रामायण के निर्माताओं ने हायर किया है। मॉक शूट की प्रक्रिया को अमूमन हिस्टॉरिकल और मायथोलॉजिकल जॉनर की फिल्मों में यूज किया जाता है। इसमें एक्चुअल शूट पर जाने से पहले कलाकारों का स्पेशल शूट में मोशन कैप्चर किया जाता है।

screenshot 2024 03 26 132308 1711439502

आलिया भट्ट को सीता का रोल ऑफर किया गया था
मेकर्स ने सीता का रोल पहले आलिया भट्ट को ऑफर किया था। मगर आलिया भट्ट की प्रायर कमिटमेंट संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ के साथ थी। दोनों की तारीखें क्लैश कर रही थीं। ऐसे में मेकर्स ने साउथ की बड़ी एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट किया।

[ad_2]

Source link