[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
jata 1710498377

मौसमी चटर्जी हाल ही में एक इवेंट के दौरान जया बच्चन पर तंज कसती नजर आईं। उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिया और खुद को जया बच्चन से बेहतर भी कहा।

screenshot 2024 03 15 151121 1710495679

जया बच्चन अक्सर पैपराजी से नाराज नजर आती हैं
जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर गुस्सा करती स्पॉट की जाती हैं। वेटरन एक्ट्रेस जब भी पब्लिक अपीयरेंस देती हैं, तो पैपराजी को देखकर भड़क जाती हैं। जया बच्चन के कई ऐसे वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए हैं।

screenshot 2024 03 15 151409 1710495766

दरअसल मौसमी चटर्जी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं। वहां मौजूद पैपराजी को देखकर वो थोड़ा भड़क गईं। इस पर किसी ने उनकी तुलना जया बच्चन से कर दी। बस फिर मौसमी चटर्जी ने जया बच्चन पर तंज कसते हुए कहा- मैं जया बच्चन से कहीं ज्यादा बेहतर हूं। याद रखना। आप लोग नहीं होते तो हम कहां होते।

screenshot 2024 03 15 151152 1710495692

मौसमी चटर्जी और जया बच्चन के बीच तकरार की वजह
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी चटर्जी ने एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कोशिश’ में जया बच्चन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।

screenshot 2024 03 15 151228 1710495702

मौसमी चटर्जी ने साझा किया- मैंने तीन दिनों तक फिल्म की शूटिंग की। मैं देख सकती थी कि उन तीन दिनों में क्या-क्या हेरफेर किए गए थे। उस दौरान जया बच्चन की सेक्रेटरी सुबह से रात तक ऑफिस में ही रहती थी। अचानक से गुलजार ने, जो मेरी सास को उर्दू पढ़ाते थे, बोले- तुम्हें कल से लेकर देर रात तक शूटिंग करनी है। उस वक्त मेरा बच्चा हुआ था। इसलिए मैंने कहा- मैं नहीं कर सकती, मेरे घर पर एक बच्चा है। मैं केवल एक शिफ्ट में शूटिंग कर सकती हूं। ये सुनकर फिर उन्होंने सबके सामने कहा- आप जानती हैं कि उस स्थान को लेने के लिए बहुत सारी एक्ट्रेसेस कतार में हैं। मैं उत्तेजित हो गई और मैंने कहा- फिर उन्हें ही ले लो।

[ad_2]

Source link