[ad_1]
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार के बारे में बात की। वहीं एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में उतार चढ़ाव के बारे में भी बताया। कटरीना ने सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सलमान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- सलमान सेट पर कभी भी जल्दी नहीं आते हैं। वो सुबह जल्दी नहीं जग पाते, लेकिन एक बार जब वो सेट पर आ जाते हैं तो पूरी तरह से काम में खो जाते हैं। सलमान डायरेक्टर की हर बात को ध्यान से सुनते हैं और उनके हिसाब से काम करते हैं।
अक्षय कुमार समय के पाबंद हैं
अक्षय कुमार के साथ भी कटरीना ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी कई हिट फिल्में कर चुकी हैं। एक्ट्रेस से पूछा गया कि अक्षय और सलमान में एक जैसी क्या क्वालिटी है। इसपर कटरीना कहती हैं, दोनों बिल्कुल अलग तरह के इंसान हैं। सलमान बिल्कुल भी मॉर्निंग पर्सन नहीं हैं वहीं, अक्षय सुबह-सुबह सेट पर पहुंच जाते हैं।
कटरीना ने बताया कि अक्षय को इंप्रोवाइज करना पसंद है। अक्षय बहुत अलग व्यक्ति हैं। वो स्टोरी को पूरा शूट करते हैं, लेकिन उसमें बहुत इंप्रोवाइज करते हैं।
को-स्टार्स कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता है- कटरीना
कटरीना कहती हैं, ‘मैं सेट पर काफी तैयारी के साथ आती हूं। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि मेरा को-स्टार कौन है। मेरे डायरेक्टर मुझसे जो काम चाहते हैं मैं उस काम को करने में विश्वास करती हूं।
अनुष्का शर्मा का रोल अदा करना चाहती थीं कटरीना
कटरीना ने आगे ये भी कहा कि वे आनंद एल राय की 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा की भूमिका निभाना चाहती थीं। फिल्म में अपने किरदार के लिए कटरीना को काफी सराहना मिली। ‘जीरो’ को आज भी कटरीना के करियर में उनकी बेस्ट परफॉरमेंस में से एक में माना जाता है।
कटरीना कैफ पिछले साल ‘टाइगर 3’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसके अलावा हाल ही में कटरीना ‘मैरी क्रिसमस’ में भी दिखी थीं।
[ad_2]
Source link