[ad_1]
नई दिल्ली. भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में एक खूंखार क्रिकेटर मिला है. यह बात खुद यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ मैचों में साबित की है. हाल में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. यशस्वी जायसवाल को एक बार ऐसा लगने लगा था कि उनका करियर समाप्त हो गया है. जायसवाल की यह कहानी कोच ज्वाला सिंह ने सुनाई.
यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा,” “जब वह दुबई में हुए आईपीएल (2021) से वापस आया तो बहुत घबराए हुआ था और उसने फोन पर रोते हुए कहा, ‘सर, मेरा क्रिकेट खत्म हो गया है. मुझे नहीं लगता कि मैं ऊंचे स्तर पर खेलूंगा. उस समय वह बहुत आक्रामक खिलाड़ी नहीं था. वह बस कुछ अच्छे शॉट खेलता था. उस दौरान भारत में कोविड था. मैं उसे गोरखपुर ले गया, और मैं उससे कहता था कि स्पिनरों के खिलाफ एक बड़े मैदान में जितना हो सके उतने छक्के मारो.”
KKR vs SRH: ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड, पहले मुकाबले में ही मचाया तहलका, लगाए हैट्रिक छक्के
कोच ने आगे कहा,” आप जो उसमें आज प्रोग्रेस देख रहे हो वो 2020-21 में हो गया था. वो इसलिए कि हमनें प्रैक्टिस की. जब वह आईपीएल के लिए जाता था तो मैं उससे अलग अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी कराता था. मैं उसे हर प्वाइंट्स पर शॉट मारने के लिए कहता था. मैं उसे लॉन्ग ऑफ पर छक्के मारने के लिए बोलता था, गेंदबाजों के सिर के उपर से, कवर की तरफ.”
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में कुल 26 छक्के लगाए थे. यशस्वी जायसवाल ने तीसरे टेस्ट में वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. वसीम अकरम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1996 में टेस्ट मैच की 1 इनिंग में 12 छक्के मारे थे. आज तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक इनिंग में 12 छक्के लगाकर वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे.
.
Tags: Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 08:55 IST
[ad_2]
Source link