[ad_1]

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
untitled 5 1709891226

आज महाशिवरात्रि के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर शिव कैलाश भजन गाया। उन्होंने कैप्शन लिखा- महाशिवरात्रि हमेशा हमारे घर में बहुत खास तरह से मनाई जाती थी। पापा, मम्मी, अपारशक्ति खुराना और मैं बचपन में हर साल सेक्टर-6 पंचकुला मंदिर जाते थे।

snapinstaapp42297185818419309581013344885461785021 1709890871

पिछले साल जब मेरे पिता को बीमारी का पता चला था, तब भी उनके अंदर अकेले मंदिर जाने का साहस था। वे भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे। उनके बिना ये हमारी पहली शिवरात्रि है। अपने अंतिम दिनों के दौरान, उन्होंने मुझसे ये भजन गाने के लिए कहा था। जब भी पापा ये भजन सुनते थे तब कहते थे कि बेटा आपकी आवाज में ये बहुत अच्छा लगता है।

फैंस को ये वीडियो बहुत पसंद आया
आयुष्मान का ये भजन लोगों को भी काफी पसंद आया। जहां एक यूजर ने लिखा- आपके पिता को आप पर बहुत गर्व होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी आवाज में ये भजन बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है आपके पिता जहां कहीं भी होंगे, आपको आशीर्वाद दे रहे होंगे।

screenshot 2024 03 08 150444 1709890633

शादी के वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे आयुष्मान खुराना
फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर, 1984 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ। स्कूलिंग के बाद उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर से ग्रैजुएशन और मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स डिग्री ली है। ग्लैमर इंडस्ट्री में आने से पहले वो स्थानीय थिएटर में 5 साल तक काम कर चुके थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात पत्नी ताहिरा से हुई थी। आयुष्मान के अनुसार, ताहिरा उनकी लाइफ की पहली और आखिरी लड़की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने यह कबूला था कि जब उनकी शादी ताहिरा से हुई, तब वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उस वक्त उनके अकाउंट में केवल दस हजार रुपए थे।

snapinstaapp42497687518415804282013344153636955020 1709890895

‘विक्की डोनर’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से आयुष्मान ने फिल्मों में एंट्री ली। स्पर्म डोनेशन पर बेस्ड इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और साथ ही आयुष्मान की एक्टिंग भी। फिल्म में उन्होंने एक गाना (पानी दा रंग) भी गाया था।

इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू और गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर जीता था। हालांकि, ‘विक्की डोनर’ के बाद आयुष्मान की फिल्में ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’, ‘हवाईजादा’ बॉक्सऑफिस पर असफल साबित हुई। लेकिन फिल्म ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई हो’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में शानदार एक्टिंग दिखाकर आयुष्मान ने ऑडियंस और क्रिटिक्स की वाहवाही लूटी।

snapinstaapp42865818118419692105013344495839572160 1709890906

आयुष्मान खुराना के आने वाले प्रोजेक्ट्स
आयुष्मान खुराना जल्द ही ‘बधाई हो 2’ में दिखाई देंगे। अमित शर्मा की डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज की जाएगी।

[ad_2]

Source link