[ad_1]

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
comp 2 1710163363

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म के सेट का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में फिल्म के स्टार्स सहित मेकर्स भी नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी व्हीलचेयर पर बैठे हुए फिल्म के सेट पर पहुंचे। वहीं, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी ने भी सेट पर एंट्री ली। शूटिंग शुरू करने से पहले सेट पर पूजा की गई।

screenshot 2024 03 11 180413 1710160465

वहां मौजूद सभी लोगों ने भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद शूटिंग शुरू हुई। इस बार भूल भुलैया-3 में कार्तिक और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। फैंस उन्हें साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। विद्या बालन ने मुहूर्त के दौरान पूजा की। विद्या के कमबैक से उनके फैंस काफी खुश हैं।

शूटिंग के पहले दिन एक साथ दिखे फिल्म भूल भुलैया-3 की स्टारकास्ट।

शूटिंग के पहले दिन एक साथ दिखे फिल्म भूल भुलैया-3 की स्टारकास्ट।

तरण आदर्श ने भी वीडियो शेयर किया

मुहूर्त का इनसाइड वीडियो को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने कैप्शन में लिखा- ‘कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म दिवाली 2024 को रिलीज होगी।

मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ की तीसरी फ्रेंचाइजी की शूटिंग शुरू हो गई है। तरण का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद भी किया जा रहा है।

screenshot 2024 03 11 180347 1710160439

फैंस इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। खबर है कि विद्या बालन फिल्म एक बार फिर ‘मंजुलिका’ के किरदार में दिखाई देंगी।

screenshot 2024 03 09 120253 1710160686
screenshot 2024 03 09 120301 1710160700

मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है- कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में कार्तिक पूजा करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं आज अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शुरुआत करने जा रहा हूं।

[ad_2]

Source link