[ad_1]
सिलहट. टी20 सीरीज में हार के बाद अब बांग्लादेश की टीम को घर पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में भी शर्मनाक मात मिली. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान पर बहुत बड़ी जीत दर्ज की. दोनों ही पारी में 200 रन तक भी नहीं बना पाने की वजह से टीम को 300 से ज्यादा रन की हार मिली. पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 188 जबकि दूसरी पारी में 182 रन तक ही पहुंच पाई. पहली पारी में श्रीलंका ने 280 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 418 रन का स्कोर खड़ा किया था.
तेज गेंदबाज कासुन रजिता ने 56 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को यहां बांग्लादेश को दूसरी पारी में 182 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 328 रन की बड़ी जीत दर्ज की. बांग्लादेश के सामने 511 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम किसी भी समय श्रीलंका को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी.
Mominul Haque’s fighting knock of 87* goes in vain as Sri Lanka emerge as victors in the Sylhet Test.#WTC25 | #BANvSL : pic.twitter.com/YjPEpcR8g3
— ICC (@ICC) March 25, 2024
श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन ही जीत दर्ज करके दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई. रजिता ने पहली पारी में 56 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इस तरह से उन्होंने मैच में 112 रन देकर 8 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दूसरी पारी में उनके अलावा विश्वा फर्नांडो ने तीन और लाहिरू कुमारा ने दो विकेट लिए. बांग्लादेश की तरफ से केवल मोमिनुल हक ही कुछ संघर्ष कर पाए. उन्होंने 148 गेंद पर 87 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 188 रन पर आउट हो गई थी. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 418 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा था. दोनों पारियों में शतक लगाने वाले धनंजय डिसिल्वा (102 और 108) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
.
Tags: Bangladesh vs Sri Lanka, Dhananjaya de Silva
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 20:31 IST
[ad_2]
Source link