[ad_1]
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और लीजेंड्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में धड़क फिल्म से डेब्यू किया था। वहीं अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। आज 6 मार्च को जान्हवी अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस कास मौके पर आज हम आपको एक्ट्रेस का होम टून करवाने जा रहे हैं, जो काफी बड़ा और शानदार है। एक्ट्रेस के घर की तस्वीरें देख आपकी आंख फटी की फटी रह जाएंगी।
जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ मुंबई के पाली हिल के एक लग्जरी बंगले में रहती हैं, जिसकी झलक अकसर उनके इंस्टा पर देखने को मिल ही जाती है।
जाह्नवी कपूर के घर के लिए चुने गए रंगों में कूल कलर पैलेट यूज किया गया है। जबकि घर में कलर्स का इस्तेमाल खूबसूरत पेंटिग्स से किया है।जो मॉर्डन और क्लासिक इंटीरियर का बेजोड़ उदाहरण है।
जाह्नवी कपूर का घर
Kubelisque Building के पहले और दूसरे माले पर बने इस घर में एक प्राइवेट स्वीमिंग पूल है और साथ ही एक बड़ा ओपन गार्डन भी है। वहीं जान्हवी कई बार गार्डन से अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हुई दिखती हैं। वहीं इस गार्डन में ओपन किचिन व बार एरिया भी है, जहां कपूर्स की पार्टी होती है।
जाह्नवी कपूर का घर
वहीं जान्हवी के लिविंग एरिया के इस हिस्से में वुडन फ्लोरिंग है, जो इसे बाकी एरिया से ज्यादा वॉर्म बनाता है।
जाह्नवी कपूर का घर
वहीं इस तस्वीर में आप देख पाएंगे कि एक बड़ी सी विंडो है, जिसके बाहर हरियाली दिख रही है। जान्हवी के घर का ये हिस्सा भी काफी खूबसूरत है।
जाह्नवी कपूर का घर
वहीं जान्हवी के घर में रंग बढ़ाने का और सुंदरता बढ़ाने का काम आर्ट वर्क करता है। जान्हवी के घर के दीवारों पर लगे सारे आर्टवर्क श्रीदेवी की पसंद के है। जान्हवी ने खुद बताया था कि उनकी मां की चुनी गईं ये पेंटिंग्स और आर्टवर्क ही उनके इस मकान को घर बनाता है।
जाह्नवी कपूर का घर
वहीं जाह्नवी के घर की सबसे खूबसूरत बात है कि यहां सफेद मार्बल का खूब इस्तेमाल किया गया है। जो किसी महल जैसा लुक देता है।
जाह्नवी कपूर का घर
वहीं सेकंड फ्लोर पर कॉरिडोर एरिया का इस्तेमाल जाह्नवी कपूर ने फोटो वॉल के तौर पर किया है। ये हिस्सा घर के दो हिस्सों को जोड़ता है पर इस कॉरिडोर को खाली छोड़ने के बजाए इन तस्वीरों ने इस हिस्सों को बेहद खूबसूरत बना दिया है।
{img-75580}
एक्ट्रेस के घर की खास बात ये है कि घर की हर दीवार में आपको श्रीदेवी की तस्वीरें लगी हुई भी नजर आएंगी।
जाह्नवी कपूर का घर
वहीं इस तस्वीर में आपको जाह्नवी कपूर के घर के डायनिंग एरिया की झलक देखने को मिलेगी। जहां उन्होंने ब्राउन टेबल के साथ ब्लू चेयर्स लगाई है। साथ ही छत पर एक खूबसूरत झूमर लगा हुआ है।
जाह्नवी कपूर का घर
ओवरऑल अभिनेत्री का घर बेहद खूबसूरत है । वहीं एक्ट्रेस अपने घर की डेकोरेशन को बहुत ही सिंपल रखती हैं।
जाह्नवी कपूर का घर
इस तरह से हम कह सकते हैं कि अभिनेत्री का घर भी उनकी तरह ही काफी खूबसूरत है और जिसे वह काफी सहेज कर रखती हैं।
ये भी पढ़ें:
निखिल पटेल संग तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर ने इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात, बोलीं-औरते आगे…
Latest Bollywood News
[ad_2]
Source link