[ad_1]

नई दिल्ली. Motorola Edge 50 Pro को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसके मेजर स्पेसिफिकेशन्स कंपनी की तरफ से पहले ही बता दिए गए हैं. इस फोन को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे और ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस मॉडल की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है.

X पर शेयर किए गए एक पोस्ट में मोटोरोला इंडिया ने कंफर्म किया है कि Motorola Edge 50 Pro को भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ग्राहक इस फोन को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद पाएंगे. साथ ही ग्राहक इसे मोटोरोला की ऑफिशियल साइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. ई-कॉमर्स साइट पर जारी एक माइक्रोसाइट से फोन के कई फीचर्स कंफर्म भी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: 55 घंटे की बैटरी और 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए ये नए ईयरबड्स, कीमत 1,499 रुपये

Motorola Edge 50 Pro तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और क्रीम एंड ग्रे पैटर्न ऑप्शन में आएगा. इस फोन को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 2,000 nits पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. साथ ही यहां एक LED फ्लैश भी मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. दावे के मुताबिक ये कैमरे Pantone वैलिडेटेड होंगे. यानी ये रियलस्टिक कलर एक्सपीरिएंस ऑफर करेंगे.

Motorola Edge 50 Pro के लिए कंफर्म किया गया है कि इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा. एक पुराने लीक से ये भी पता चला है कि ये फोन 12GB रैम के साथ आता सकता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. साथ ही यहां 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

Tags: 5G Smartphone, Motorola, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link