[ad_1]

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. टीम का इतिहास रहा है कि कई क्रिकेटर ने संन्यास लेने के बाद इसे बदला और मैदान पर दोबारा खेलने उतरे. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के विवादित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदल लिया है. वह जून में होने वाले टी20 विश्व कप में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

रविवार 24 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक ऐसा दिन रहा जिसे फैंस याद रखेंगे. पिछले कई सालों से लगातार अपने संन्यास को तोड़कर वापसी करने की बात कर रहे मोहम्मद आमिर ने आखिरकार यह फैसला कर ही लिया. 5 साल पहले टीम मैनेजमेंट से मनमुटाव के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी की है. साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिसंबर 2020 को पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से हर तरह के फॉर्मेट को छोड़ने का ऐलान कर दिया था.



आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच प्रतिबंध झेलना पड़ा था और वह कुछ समय के लिए जेल भी गया था. उसने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह दुनिया भर में टी20 लीग खेल रहा है और अब मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे वापसी के लिए मना लिया है.

आमिर ने एक्स पर लिखा ,‘‘पाकिस्तान के लिये खेलना सपना है. जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं कि हमें अपने फैसले बदलने पड़ते हैं. मेरे और पीसीबी के बीच सकारात्मक बात हुई है और उन्होंने मुझे यह महसूस कराया है कि पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी जरूरत है और मैं अभी भी खेल सकता हूं.’’

आमिर ने पाकिस्तान के लिये आखिरी टी 20 मैच अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में खेला था

Tags: Mohammad amir



[ad_2]

Source link