[ad_1]

3 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक
1709900110

अनसुनी दास्तान में हॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और राइटर एड्रीन की, जिसके कत्ल ने पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री को झकझोर दिया था। एड्रीन महज 40 साल की थीं, जब उनके बाथटब में उनकी लाश मिली थी। हर किसी का मानना था कि उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन महीनों बाद जब उनकी मौत से पर्दा उठा तो हर कोई हैरान था। एड्रीन ने आत्महत्या नहीं की थी, उनकी हत्या हुई थी, वो भी बिल्डिंग में काम करने वाले एक मामूली कारपेंटर के हाथों।

एड्रीन का हॉलीवुड में वो रुतबा था कि आज भी उनके नाम पर दुनिया की सबसे बेहतरीन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट में स्कॉलरशिप दी जाती है। उनकी जिंदगी पर 2 फिल्में और एक ड्रामा सीरीज बनाई जा चुकी है।

आज 3 चैप्टर्स में पढ़िए एड्रीन शैली की हत्या, साजिश और कानूनी लड़ाई की कहानी-

2 1709900017

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, राइटर और डायरेक्टर एड्रीन शेली ने साल 2002 में मार्केटिंग फर्म बेलार्डी के चेयरमैन और CEO एंडी ऑस्ट्रॉय से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक साल पहले मैट्रिमोनियल साइट मैच डॉट कॉम पर हुई थी। शादी के एक साल बाद एड्रीन ने बेटी सोफी को जन्म दिया था।

6 1 1709900028

एड्रीन शेली अपने पति एंडी के साथ मैनहैटन के वेस्ट विलेज इलाके के एबिंग्डन स्क्वायर अपार्टमेंट में रहती थीं। वो अपने इस अपार्टमेंट को ऑफिस की तरह भी इस्तेमाल करती थीं, लेकिन उनका परिवार ज्यादातर दूसरे घर में रहता था।

1 नवंबर 2006 को सुबह 9:30 बजे एंडी, एड्रीन को अपार्टमेंट में छोड़कर अपने काम से निकल गए थे। दोपहर को एंडी ने एंड्रीन को कई कॉल किए, लेकिन उन्होंने एक भी बार कॉल नहीं उठाया। जो मैसेज भेजे उसका भी जवाब नहीं मिला। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। एड्रीन चाहे कितनी भी बिजी हों, वो कॉल जरूर पिक करती थीं। जब जवाब के इंतजार में 8 घंटे बीत गए, तो एंडी को फिक्र होने लगी।

एड्रीन की वेस्ट विलेज स्थित अपार्टमेंट की तस्वीर।

एड्रीन की वेस्ट विलेज स्थित अपार्टमेंट की तस्वीर।

वो तुरंत एड्रीन का हाल जानने अपार्टमेंट पहुंच गए। उन्हें अनहोनी का डर था, तो उन्होंने बिल्डिंग में आते हुए वॉचमैन को भी अपने साथ अपार्टमेंट तक चलने को कहा। ऊपर पहुंचकर देखा तो अपार्टमेंट का दरवाजा बाहर से खुला हुआ था। जैसे ही दोनों दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए, तो मंजर दिल दहला देने वाला था।

एड्रीन के गले में बेडशीट बंधी हुई थी और उनकी बॉडी बाथटब की शावर रॉड से लटकी हुई थी। करीब जाकर देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। वॉचमैन ने तुरंत न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट को कॉल कर इत्तेला दी और पुलिस ने आते ही जांच शुरू कर दी।

शुरुआती क्राइम सीन को देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि एड्रीन ने आत्महत्या की है, हालांकि एंडी ने अपने बयान में बताया कि एड्रीन बेहद खुश थीं और वो अपनी ढाई साल की बेटी को पीछे छोड़ खुद की जान नहीं ले सकतीं। उन्होंने ये भी बताया कि एड्रीन के वॉलट में पैसे नहीं थे। उनकी बॉडी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका पोस्टपार्टम किया गया। रिपोर्ट में आया कि एड्रीन की मौत नेक कंप्रेशन से दम घुटने से हुई है।

3 1709900038

40 साल की मशहूर एक्ट्रेस एड्रीन की मौत की खबर से पूरे हॉलीवुड में हंगामा मच गया। हर कोई ये सोचकर दंग था कि एड्रीन ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि तब तक उनकी मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा था।

dvf 1709903979

बाथरूम में मिले जूतों के निशान से सुलझी मर्डर मिस्ट्री

मौका-ए-वारदात की जांच में न्यूयॉर्क पुलिस को कुछ संदिग्ध जूतों के निशान मिले, जो इस मर्डर मिस्ट्री का अहम सबूत साबित हुए। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि जिस जगह एड्रीन की बॉडी मिली थी, उसके ठीक बाजू में मिले जूते के निशान में जिप्सन डस्ट लगी हुई थी। ये निशान जांच में मददगार साबित हुए, क्योंकि मर्डर के दिन ही उस बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम हुआ था।

कंस्ट्रक्शन साइट में काम करने वाले मजदूरों से हुई पूछताछ में 19 साल के डिएगो पिलको का नाम सामने आया, जिसने बाद में कबूल किया कि उसने ही एड्रीन की हत्या कर इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी।

हत्यारे का इकबाल-ए-जुर्म

पुलिस पूछताछ में डिएगो पिलको ने जो बताया वो सुनकर हर कोई हैरान था। उसके बयान के अनुसार, बिल्डिंग में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान काफी हल्ला हो रहा था, जिससे एड्रीन को दिक्कत थी। वो बार-बार आकर चिल्ला रही थीं, लेकिन काम रोकना मुमकिन नहीं था। एड्रीन की लगातार चिल्लाने की आवाज से डिएगो ने आपा खो दिया और अपने हाथ में रखा हथोड़ा उन्हें फेंक कर मार दिया।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई डिएगो की तस्वीर।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई डिएगो की तस्वीर।

हथोड़े से हमला करने के बाद डिएगो घबरा गया कि कहीं एड्रीन उनकी शिकायत न कर दें। अपनी जान बचाते हुए एड्रीन अपने अपार्टमेंट की तरफ भागीं तो डिएगो भी उनके पीछे-पीछे अपार्टमेंट पहुंच गया।

जैसे ही डिएगो ने उन्हें पकड़ा तो एड्रीन ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस बात से डिएगो ने अपना आपा खो दिया और उनके चेहरे पर पंच मारकर जमीन पर गिराया और उनका सिर जमीन पर पटकने लगा। मारपीट से एड्रीन बेहोश हो गईं, तो डिएगो को लगा वो वो मर चुकी हैं। उसने एड्रीन को बेडशीट की मदद से शावर रॉड पर लटकाया और भाग निकला।

पुलिस को डिएगो के इस रिकॉर्डेड बयान पर शक था, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एड्रीन की कोई हेड एंजरी सामने नहीं आई थी।

एक साल बाद हत्यारे ने बदला बयान

जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो 2008 में हत्यारे डिएगो ने कोर्ट में अपना बयान बदल दिया। उसने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्क करते हुए एक दिन उसने एड्रीन को देखा था, तब से वो उन्हें लूटने का इरादा कर चुका था। हत्या वाले दिन एड्रीन ने दरवाजा लॉक नहीं किया था, जिससे वो मौका पाकर घर में घुस गया। जब वो वॉलेट से पैसे निकाल रहा था, तब एड्रीन ने उसे देखा और पुलिस को कॉल करने की धमकी दी। डरकर डिएगो ने उनका फोन छीन लिया और चींखें दबाने के लिए हाथों से उनका मुंह दबोच लिया। वो उन्हें बाथरूम ले गया, जहां उसने उनकी बॉडी फंदे पर लटका दी। चंद सेकेंड में ही एड्रीन की सांसें रुक गईं और वो पैसे लेकर भाग निकला।

उसे फर्स्ट डिग्री मर्डर के आरोप में 25 साल की कैद की सजा सुनाई, वो भी बिना पेरोल। कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद एड्रीन के पति एंडी ने डिएगो से कहा था, ‘मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा, तुम एक कोल्ड ब्लडेड किलर हो, मैं चाहूंगा कि तुम उम्र भर जेल में सड़ो।’

4 1709900060

एड्रीन की मौत के बाद उनके पति एंड्री ऑस्ट्रॉय ने उनके नाम पर एड्रीन शेली फाउंडेशन की शुरुआती की, जो एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है। ये संस्था न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और अमेरिका फिल्म इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को स्कॉलरशिप प्रोवाइड करती है।

क्राइम ड्रामा सीरीज में दिखाई गई है एड्रीन की मर्डर स्टोरी

16 फरवरी 2007 को टेलीकास्ट हुई NBC की क्राइम ड्रामा सीरीज लॉ एंड ऑर्डर के 17वें एपिसोड में एड्रीन शेली की मर्डर स्टोरी दिखाई गई थी। एड्रीन सालों पहले इस शो में गेस्ट अपियरेंस दे चुकी हैं।

7 1709900075

टीवी सीरीज द परफेक्ट मर्डर के चौथे सीजन का दूसरा एपिसोड एड्रीन शेली की हत्या पर बनाया गया है। इसके अलावा उनके पति एंडी उन पर एड्रीन टाइटल की डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के एक हिस्से के लिए उन्होंने जेल जाकर एड्रीन के हत्यारे डिएगो से भी बातचीत की थी। इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर 1 दिसंबर 2021 को HBO में हुआ था।

5 1 1709900084

24 जून 1966 को एड्रीन शेली का जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर में हुआ था। दो भाइयों के साथ उनकी परवरिश लॉन्ग आइलैंड में हुई। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और डांस में रुचि थी। वो महज 10 साल की थीं, जब उन्होंने आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी।

न्यूयॉर्क के जेरिको शहर की जेरिको हाई स्कूल में पढ़ते हुए एड्रीन लगातार स्टेज प्ले का हिस्सा बनती रहीं। हालांकि, उनका प्रोफेशनल प्ले समर स्टॉक प्रोडक्शन का म्यूजिकल प्ले एनी था।

स्कूलिंग पूरी करते ही एड्रीन ने फिल्म प्रोडक्शन की पढ़ाई करने के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था, हालांकि उन्होंने पढ़ाई बीच में ही अधूरी छोड़ दी और फिल्मों में जगह बनाने मैनहेटन पहुंच गईं।

8 1709900095

मैनहैटन आते ही उन्हें हुनर की बदौलत इंडिपेंडेट फिल्ममेकर हैल हर्टले की दो फिल्में द अन्बिलीविबल ट्रुथ और ट्रस्ट फिल्मों में कास्ट कर लिया गया। फिल्म ट्रस्ट को ग्रैड ज्यूरी प्राइज से सम्मानित किया गया था। आगे उन्हें टीवी सीरीज लॉ एंड ऑर्डर, OZ और होमिसाइडः लाइफ ऑन द स्ट्रीट में काम मिला। फिल्मों और टीवी सीरीज के साथ-साथ एड्रीन कई ब्रॉडवे प्लेज का भी हिस्सा रहीं। हॉलीवुड फिल्मों में अच्छी पकड़ बनाने के बाद एड्रीन ने 1996 की सडन मैनहैटन फिल्म से बतौर राइटर और डायरेक्टर करियर की दूसरी पारी शुरू की थी।

फिल्मों और सितारों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए-

मलयाली एक्ट्रेस रानी पद्मिनी, जिनका 3 नौकरों ने किया कत्ल:जो घर खरीदना था उसके बाथरूम में छिपाई लाश, अस्पताल में लावारिस पड़ा रहा शव

11708688964 1709292428

मलयाली एक्ट्रेस रानी पद्मिनी, जिनकी घर के 3 नौकरों ने एक बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या कर दी। उनका शव उनके बाथरूम में ही छिपाया गया था। एक्ट्रेस अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए फिल्मों में आई थीं, लेकिन पहली हिंदी फिल्म रिलीज से पहले ही उनकी मौत हो गई। आगे पढ़िए..

सोने की जरी वाले कपड़े पहनती थीं शहनाज:मुगल-ए-आजम में हीरोइन बनीं तो शाही परिवार नाराज हुआ, पति ने मारपीट कर बच्चे छीन लिए

11705660988 1706296036

भोपाल के शाही परिवार में जन्मीं शहनाज, मुगल ए आजम में अनारकली का रोल निभाने वाली थीं। सोने-चांदी की जरी वाले कपड़े पहनने वालीं शहनाज को उनके परिवार ने फिल्मों में आने की इजाजत नहीं दी। इस बात से नाराज पति ने भी मारपीट शुरू कर दी। जिंदा रहने के लिए पति का घर छोड़ा, तो शहनाज ने जिंदगी के 20 साल अपने बच्चों की तलाश में गुजारे। आगे पढ़िए..

एक डायलॉग से नाम पड़ा फटाफट जयलक्ष्मी:MGR के भतीजे ने अपनाया नहीं तो 22 की उम्र में फांसी लगाई, रजनीकांत की फेवरेट एक्ट्रेस हैं

1703073706 1703854023

सुपरस्टार रजनीकांत की पसंदीदा हीरोइन फटाफट जयलक्ष्मी। नाम सुनने में अनोखा लगता है, हालांकि ये नाम उन्हें फटाफट डायलॉग बोलने पर मिला था। हालांकि, आज भी कई लोगों के लिए ये नाम अनसुना ही है। अफसोस की टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद एक नाकाम रिश्ते के चलते उन्होंने महज 22 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। आगे पढ़िए..

[ad_2]

Source link