[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. 7 में से 6 मैच जीतकर टीम ने लगातार अंक तालिका में टॉप पोजिशन पर कब्जा बनाए रखा है. मंगलवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच हाथ से निकल गया था लेकिन जोस बटलर ने अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया. यह इस सीजन राजस्थान के ओपनर की दूसरी सेंचुरी रही जो लक्ष्य का पीछा करते हुए आई.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने जोस बटलर ने इस बार के आईपीएल में दूसरी बार किसी मैच को अकेले दम पर पलटा है. कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. कोलकाता ने सुनील नरेन की धुंआधार सेंचुरी के दम पर 6 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 162 रन था. 24 बॉल पर 62 रन की जरूरत थी. जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन जोस बटलर ने आखिरी ओवर तक टिककर मैच में टीम को जीत दिलाया.
Relive the The Buttler Show
A 107*(60) from Jos Buttler stirred @rajasthanroyals to another victory this season
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
.
Tags: Gautam gambhir, IPL 2024, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 06:16 IST
[ad_2]
Source link