[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. कमाई के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. हर दिन मूवी के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पहले वीकेंड पर तो ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ कमाल करते हुए करोड़ों की कमाई पर अपना कब्जा कर लिया है. जानिए ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने चौथे दिन देशभर में कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ की इमोशनल कहानी लोगों के दिलों में बस गई है. दूसरी तरफ, पृथ्वीराज सुकुमारन की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. ये मूवी मलयालम भाषा में बनी है, लेकिन इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ का देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 7.6 करोड़ रुपये से खाता खुला था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
चार दिनों में फिल्म ने किया तगड़ा कलेक्शन
तीसरे दिन ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने सभी भाषाओं में 7.75 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. वैसे इसकी हर दिन सबसे ज्यादा कमाई मलयालम भाषा में हो रही है. चौथे दिन ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने रविवार को 8.50 करोड़ रुपये का बिनेजस किया है. इस तरह फिल्म ने चार दिनों में देशभर में टोटल 30.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
90 करोड़ बजट, कमाई 900 करोड़ के पार, ऋतिक रोशन ही नहीं, फिल्म की कमाई देख अल्लू अर्जुन भी मलते रह गए थे हाथ
दुनियाभर में नोट छाप रही है पृथ्वीराज की फिल्म
देश के अलावा विदेशों में भी ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ छ्प्परफाड़ कमाई कर रही है. रविवार को पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ ने तीन दिनों में दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
‘द गोट लाइफ’ फिल्म बनने में लग गए 16 साल
बताते चलें कि नेशनल अवॉर्ड विनर ब्लेसी ने पृथ्वीराज सुकुमारन ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ का डायरेक्शन किया है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने साल 2008 में हामी भारी थी, लेकिन इसे बनने में 16 साल लग गए. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अरब एक्टर तालिब अल बलुशी, फ्रेंच एक्टर जिमी जीन लुइस, साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल और आरके गोकुल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
.
Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Malayalam film, Prithviraj Sukumaran, South cinema News
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 10:56 IST
[ad_2]
Source link

