[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
comp 2311697460383 1712731390

एक्शन और कॉमेडी टाइमिंग के लिए फेमस अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने फिल्मों में कॉमेडी टाइमिंग और डायलॉग को लेकर बात की। अपनी पिछली फिल्मों के बारे में बातचीत करते हुए अक्षय ने कहा- मेरी फिल्मों के डायलॉग लिखे नहीं गए हैं बल्कि वो मेरे अंदर से निकले हैं।

akshay kumar1575694573 1712731320

करियर के शुरुआत में अक्षय ने सौगंध, खिलाड़ी, मोहरा, और खिलाड़ियों का खिलाड़ी जैसी कई एक्शन फिल्मों में काम किया। अक्षय कुमार ने कहा- अगर आप ‘दे दना दन’, ‘भागम भाग’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हेराफेरी’ के डायलॉग्स ध्यान से सुनोगे तो एक ही शैली के लगेंगे। उन फिल्मों में कॉमेडी डायलॉग लिखे नहीं गए थे, बल्कि वे मेरे अंदर से निकले हैं।

फिल्मों में अपनी कॉमेडी टाइमिंग और डायलॉग का श्रेय अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन और राजकुमार संतोषी को देते हैं। अक्षय ने कहा – मुझे कॉमेडी टाइमिंग सीखाने का और मेरी कैपेबिलिटी को निखारने का श्रेय प्रियदर्शन और राजकुमार संतोषी को जाता है।

comp 1421706072322 1712731366

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- अगले साल तक काफी कॉमेडी फिल्में आ जाएंगी। दो-तीन तो मैं ही कर रहा हूं। जिसमें हेरा फेरी 4, वेलकम 3 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्में शामिल हैं।

[ad_2]

Source link