[ad_1]
हाइलाइट्स
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस गेंदबाज ने 4204 विकेट अपने नाम किए
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा
नई दिल्ली. टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट में जहां सबसे ज्यादा 800 शिकार किए हैं वहीं वनडे में उन्होंने 534 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. लेकिन क्या आपको पता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट किस गेंदबाज के नाम है. इस गेंदबाज का नाम है विल्फ्रेड रोड्स. इंग्लैंड के पूर्व स्लो लेफ्ट आर्म ओर्थोडॉक्स स्पिनर ने अपने 32 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 4000 से ज्यादा शिकार किए. इस फॉर्मेट में रोड्स इकलाते गेंदबाज रहे जिन्होंने चार हजार के आंकड़े को छुआ है.
1898 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विल्फ्रेड रोड्स (Wilfred Rhodes) ने 1930 तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 1110 प्रथमश्रेणी मैचों में सर्वाधिक 4204 विकेट चटकाए जिसमें पारी में 287 बार 5 विकेट शामिल हैं जबकि मैच में उन्होंने 68 बार 10 विकेट चटकाए हैं. विल्फ्रेड ने इस दौरान 185742 गेंदें फेंकी जिसमें उन्होंने 70322 रन दिए. प्रथमश्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में विल्फ्रेड के बाद इंग्लैंड के लेग ब्रेक गेंदबाज अल्फ्रेड पर्सी फ्रीमैन दूसरे नंबर पर हैं.
IPL Live Streaming for FREE: ना इधर ना उधर, इस बार आईपीएल सिर्फ… कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच, जानिए हर एक डिटेल
फ्रीमैन ने 386 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए
अल्फ्रेड पर्सी फ्रीमैन ने 592 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 3776 विकेट चटकाए जिसमें 386 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए वहीं 140 बार मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए. फ्रीमैन ने इस दौरान 154658 गेंदें डाली जिसमें 69577 रन खर्च किए. पारी में 53 रन देकर 10 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही. 5 फुट 2 इंच लंबे कद के इस पूर्व गेंदबाज ने 1914 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि आखिरी बार 1936 में वह क्रिकेट के मैदान पर दिखे.
टॉप 5 में इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के गेंदबाज का कब्जा है. स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स स्पिनर चार्ली पार्कर 635 मैचों में 3278 विकेट लिए हैं जबकि इंग्लैंड के पूर्व मीडियम पेसर जॉन हर्नी ने 639 मैचों में कुल 3061 विकेट चटकाए वहीं इंग्लैंड के ही ऑफ ब्रेक पूर्व गेंदबाज थॉमस विलियम जॉन गोड्डार्ड 593 फर्स्ट क्लास मैचों में 2979 शिकार किए हैं.
.
Tags: Cricket, Cricket Records
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 16:50 IST
[ad_2]
Source link