[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
8 1711448820

करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों तंजानिया में वेकेशन मना रहे हैं। ऐसे में करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं।

करीना कपूर और सैफ अली खान ने मनाई छुट्टियां
पहली फोटो में करीना कपूर पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों- तैमूर और जेह के साथ नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में सैफ और करीना एक-दूसरे के गले लगते दिखाई दे रहे हैं। करीना ने कैप्शन लिखा- आपके ऊपर का आसमान हमेशा नीला रहे। आप सभी को मेरे क्रू की ओर से होली की शुभकामनाएं..करीना ने आगे हैशटैग सेरेंगेटी 2024 भी लिखा। बता दें, सेरेंगेटी, तंजानिया में स्थित नेशनल पार्क है।

snapinstaapp43372078211218958958954168895803218835 1711448476
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

करीना ने सैफ अली खान से 2012 में शादी की
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं जिनसे उनका तलाक 2004 में हो गया था। करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं। शादी के बाद करीना 2016 में बेटे तैमूर और 2021 में बेटे जेह की मां बनीं।

screenshot 2024 03 26 155547 1711448672

लव जिहाद को लेकर भी थी चर्चा
कुछ संगठनों ने इस शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था कि मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद पर नहीं। मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते। इसमें एक जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं। और इसके बीच कोई महजब की दीवार नहीं होती। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वह किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। आप प्यार किसी से पूछकर नहीं करते हैं।

screenshot 2024 03 26 155557 1711448681

शाहिद से ब्रेकअप के बाद सैफ के करीब आईं करीना
2007 के आसपास शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुई थीं। फिल्म ‘ओमकारा’ के बहुत कम सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे। सेट पर दोनों साथ-साथ दिखते। जब करीना या सैफ के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते। ‘ओमकारा’ के बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय दिखी थी।

screenshot 2024 03 26 155609 1711448691

शूटिंग के दौरान निकल जाते थे लॉन्ग वॉक पर
शूटिंग से वक्त निकालकर सैफ और करीना लॉन्ग वॉक पर जाते थे। इन दोनों के अफेयर के गॉसिप बनने शुरू हो चुके थे पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार साथ-साथ एक ही गाड़ी से आए। यहां पहली बार सैफ अली खान ने माना कि वो करीना को डेट कर रहे हैं। 2010 में एक बार यह बात चर्चा में आई थी कि सैफ करीना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिर अनौपचारिक खंडन भी आया था।

[ad_2]

Source link