[ad_1]
- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Vishal Bhardwaj Shares Aamir Was First Choice For Omkara, He Was Casted For The Role Of Langda Tyagi, Later Done By Saif Ali Khan
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
2006 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का रोल प्ले किया था। पर क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए विशाल की पहली पसंद आमिर खान थे।
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज चाहते थे कि आमिर खान इसमें लंगड़ा त्यागी वाला रोल करें। हालांकि, जब आमिर ने उनसे फिल्म में कई तरह के बदलाव करने की डिमांड रख दी, तो डायरेक्टर ने उन्हें पलटकर काॅल नहीं किया।
ओमकारा विशाल के करियर की चौथी फिल्म थी। इसके लिए उन्होंने अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीता था।
विशाल ने आमिर को कॉल बैक ही नहीं किया: सैफ
फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया, ‘मैं जब इस फिल्म पर काम कर रहा था तब मुझे पता चला था कि मैं जो रोल कर रहा हूं उसके लिए विशाल की पहली पसंद आमिर थे। विशाल ने बताया कि आमिर ने उनसे कई सवाल किए और वो कई चीजों में बदलावा करवाना चाहते थे। ऐसे में विशाल ने उन्होंने दोबारा कॉल बैक ही नहीं किया’
फिल्म में सैफ के अलावा विवेक ओबेरॉय भी केशव नाम के अहम किरदार में नजर आए थे।
आमिर की डिमांड सुनकर कन्फ्यूज हो गए विशाल
सैफ ने आगे बताया, ‘आमिर से इस बातचीत के बाद विशाल को लगा कि वो इस तरह अपनी फिल्म पर काम नहीं कर पाएंगे। वो आमिर के साथ काम करने को लेकर श्योर नहीं थे। आमिर फिल्म में जो बदलाव करवाना चाहते थे उसे लेकर भी विशाल कम्फर्टेबल नहीं थे। ऐसे में उन्होंने इस रोल के लिए मुझे चुना।’
ओमकारा में अजय देवगन ने ओमी शुक्ला और करीना कपूर ने उनकी वाइफ डॉली मिश्रा का किरदार निभाया था।
‘ओमकारा’ ने जीते थे 3 नेशनल अवॉर्ड
फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, विवेक ओबेराॅय और बिपाशा बसु लीड रोल में नजर आए थे। शेक्सपीयर के उपन्यास ‘ऑथेलो’ पर आधारित यह फिल्म विशाल की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट ऑडियोग्राफी और स्पेशल जूरी अवॉर्ड कैटेगरी में 3 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे।
[ad_2]
Source link