[ad_1]
2 घंटे पहलेलेखक: तस्वीर तिवारी
- कॉपी लिंक
‘आश्रम’ फेम एक्टर चंदन रॉय सान्याल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन के साथ नजर आए हैं। इसी बीच उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान अपने फिल्मी करियर और इंडस्ट्री के बारे में बात की। उन्होंने कहा- फिल्म पटना शुक्ला में मेरा रोल मेरे अब तक के किरदारों से काफी अलग रहा है। उन्होंने पहली बार वकील (नीलकंठ) का किरदार निभाया है।
चंदन बताते हैं कि रवीना टंडन पर उन्हें बचपन से ही क्रश रहा है। उनका मानना है कि एक दौर था, जब वो नेशनल क्रश थीं। उन्होंने कहा- रवीना के साथ काम करना बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा। उनके साथ कोर्ट में खड़े होकर बहस करना, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने इस जर्नी को बहुत एंजॉय किया।
चंदन अपने ड्रीम रोल के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि वो फिल्म ‘सागर’ में कमल हासन के किरदार जैसा रोल प्ले करना चाहते हैं। कमल हासन उनके फेवरेट एक्टर हैं।
चंदन को आश्रम में निभाए गए किरदार भोपा स्वामी से पहचान मिली।
‘पटना शुक्ला’ में रवीना और चंदन कोर्ट में आमने-सामने खड़े दिखाई दिए हैं। रवीना सच्चाई का साथ देती नजर आई हैं, तो वहीं चंदन निगेटिव रोल में दिखाई दिए हैं।
बॉबी देओल बहुत शर्मीले और विनम्र इंसान हैं
चंदन ने वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग के दौरान बॉबी देओल के साथ काफी वक्त बिताया था। उन्होंने कहा कि मैंने बॉबी देओल से काफी कुछ सीखा है। चंदन बताते हैं कि बॉबी बहुत ही विनम्र और शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति हैं। बॉबी की ये आदत चंदन को बेहद पसंद है। वो सभी से बहुत प्यार से मिलते हैं। लोगों को एक बराबर ट्रीट करते हैं।
चंदन फिल्म में रवीना टंडन के साथ नजर आए हैं।
एक्टर ने बॉबी के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया। वो बॉबी के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। उन्होंने कहा- मुझे ये पता था कि मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करना है, लेकिन शूटिंग के कई दिनों बाद उनसे मुलाकात हो पाई थी।
चंदन बताते हैं कि एक दिन अस्पताल के सीन के दौरान मैं उनसे पहली बार मिला था। इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद उन्होंने खुद मुझसे कहा- चंदन, हम लोग थोड़ा बैठकर स्टोरी पर बात करते हैं। एक्टर ने कहा कि उस दिन के बाद हमारे बीच कमाल की बॉन्डिंग बन गई।
बॉबी देओल और चंदन में काफी अच्छी दोस्ती है।
कमल हासन मेरे फेवरेट एक्टर हैं- चंदन रॉय सान्याल
चंदन ने अपने ड्रीम रोल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कमल हासन की फिल्म सागर उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में कमल हासन ने जो किरदार निभाया है, चंदन उस तरह का किरदार निभाना चाहते हैं। इस फिल्म में कमल के अलावा श्रषि कपूर और डिंपल कपाड़िया भी बतौर एक्टर दिखाई दिए थे।
फिल्म ‘सागर’ चंदन की फेवरेट फिल्म है।
चंदन ने 17 साल की उम्र में ये तय कर लिया था कि उन्हें एक्टर बनना है। उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने में मजा आने लगा था। उन्होंने दिल्ली में थिएटर जॉइन किया। कुछ साल थिएटर करने के बाद वो मुंबई के लिए रवाना हुए। चंदन कहते हैं कि उन्होंने एक्टिंग कभी भी पैसों के लिए नहीं किया। वो एक्टिंग को एंजॉय करते हैं।
‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन, चंदन रॉय, सतीश कौशिक के अलावा राजू खेर, मानव विज, अनुष्का कौशिक और जतिन गोस्वामी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के दौरान चंदन की दोस्ती सभी से थी, लेकिन मानव विज और चंदन में गहरी दोस्ती हो गई।
चंदन रॉय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, हंसल मेहता की अपकमिंग सीरीज ‘लुटेरे’ में वो एक खास किरदार में नजर आएंगे। जय मेहता के निर्देशन में बनी इस सीरीज में चंदन रॉय सान्याल के अलावा रजत कपूर, अमृता खानविलकर और आमिर अली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
[ad_2]
Source link