[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ij 1 1712479859

टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से हाल ही में 2 एक्टर्स को रातोंरात हटा दिया गया है। मामला सामने आने के बाद शिल्पा शिंदे ने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) पर निशाना साधा है। शिल्पा का कहना है कि एसोसिएशन वाले आर्टिस्ट को धड़ल्ले से निकाल देते हैं, जबकि गलत करने वाले प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा है, आप CINTAA के मेंबर बनते हैं, जिससे आप दूसरों को कंट्रोल कर सकें। आर्टिस्ट एसोसिएशन सिर्फ आर्टिस्ट को बैन करता है, क्या आपने कभी सुना है कि किसी प्रोड्यूसर को बैन किया गया हो?

आगे उन्होंने कहा, मेरे केस में भी मैंने कुछ गलत नहीं किया था। जब CINTAA मेरे खिलाफ गया, तब मुझे अपना पॉइंट ऑफ व्यू सबको बताना पड़ा था। माफियागिरी चल रही है। आर्टिस्ट के फेवर में कोई भी इस इंडस्ट्री में नहीं है।

बताते चलें कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक्टर शहजाद धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को ये कहते हुए शो से टर्मिनेट कर दिया है कि उनका व्यव्हार सेट पर अनप्रोफेशनल था। इसी के साथ उन्होंने सभी आर्टिस्ट के कॉन्ट्रेक्ट में ‘नो अफेयर क्लॉज’ एड करवाया है। इस पर शिल्पा ने कहा है, क्या पहले कभी सेट पर एक्टर्स के अफेयर नहीं रहे हैं। पहले प्रोड्यूसर्स एक्टर्स के अफेयर को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करते थे। उस बेसिस पर उनको निकालना अनफेयर है।

प्रतीक्षा होनमुखे और शहजाद धामी।

प्रतीक्षा होनमुखे और शहजाद धामी।

शिल्पा शिंदे को किया गया था बैन

बता दें कि शिल्पा शिंदे टीवी शो भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई थीं, हालांकि 2016 में उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया गया था। दरअसल, शिल्पा ने शो के मेकर्स पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद शो के प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने उन्हें शो से निकाल दिया था। साथ ही शिल्पा पर आरोप लगाया गया था कि वो अनप्रोफेशनल हैं और मेकर्स से को-ऑर्डिनेट नहीं करती हैं। ये आरोप लगने के बाद शिल्पा को CINTAA ने 2 सालों के लिए बैन कर दिया था, जिसके चलते उन्हें दो साल तक कोई काम नहीं मिला था।

1712479722

बैन लगने के एक साल बाद शिल्पा शिंदे टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 का हिस्सा बनी थीं, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link