[ad_1]

नई दिल्ली. अम्मी जो भी खिला दें वह फेवरेट… सरफराज खान की इन बातों में उनके जीवन का पूरा फलसफा समाया हुआ है. लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सरफराज खान ने अपने पहले ही मैच में दो दोहरे शतक जमाकर बता दिया कि वे टॉप लेवल पर क्रिकेट खेलना क्यों डिजर्व करते हैं. लेकिन इत्तफाक देखिए कि सरफराज खान ने जिस साल भारतीय टीम में जगह बनाई, उसी साल वे आईपीएल में नहीं खेलेंगे. सरफराज इससे निराश नहीं हैं क्योंकि अपने वक्त का इंतजार करना उन्हें खूब आता है.

26 साल के सरफराज खान ने हाल ही में एक टीवी चैनल से क्रिकेट के इतर अपनी पसंद-नापसंद पर बात की. सरफराज ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि उनका फेवरेट शॉट स्वीप करना है. फेवरेट टीम के सवाल पर सरफराज रोहित शर्मा का नाम लेते हैं. वे कहते हैं- रोहित जैसा इंसान जिंदगी में नहीं देखा. उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर बहुत मजा आया.

WPL में RCB को चैंपियन बनाने से पहले ही श्रेयांका ने रच दिया था इतिहास, विराट की ‘जबरा’ फैन

फेवरेट फूड पर सरफराज खान का जवाब दिल छू जाता है. वे कहते हैं, अम्मी जो भी खिला दे, वही फेवरेट फूड है. टीवी एंकर सवालों के सिलसिले का आगे बढ़ाते हुए पूछता है कि जब आप क्रिकेट नहीं खेलते हो और घर पर रहते हो तो क्या करते हो… इस पर सरफराज हंसते हुए कहते हैं, ‘अब्बू की बातें सुनते हैं. कभी-कभी पक भी जाते हैं लेकिन सुनना पड़ता है’

फेवरेट एक्ट्रेस के सवाल पर सरफराज फिर मजाकिया लहजे में पेश आते हैं. कहते हैं, ‘मेरी शादी हो गई है. मार खिलवाओगे आप…’ बता दें कि सरफराज आईपीएल के पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. इस कारण आईपीएल 2024 में वे खेलते नजर नहीं आएंगे.

Tags: IPL 2024, Rohit sharma, Sarfaraz Khan

[ad_2]

Source link