[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 अब पूरे रंग में है. विराट कोहली जैसे सीनियर दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो युवा रियान पराग उन्हें चुनौती भी दे रहे हैं. रोहित शर्मा शुरुआती नाकामी भुलाकर फॉर्म में लौट आए हैं. चोट के कारण भारत-इंग्लैंड सीरीज बीच में छोड़ने को मजबूर केएल राहुल भी धीरे-धीरे रंग में लौट रहे हैं. इस बीच केएल राहुल को ऐसी तारीफ मिली, जिसे वे पहली बार में समझ ही नहीं पाए. उल्टे उन्हें कहना पड़ गया कि अब तू भी स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग में 7 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया. इस मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को देश का अगला रक्षा मंत्री बनने की शुभकामनाएं मिल गईं. लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोशल मीडिया पर खुद इसका पोस्ट किया है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल आराम कर रहे हैं, तभी उनसे मिलने एक क्रिकेटफैन (एक्टर शुभम गौर) आता है. क्रिकेफैन कहता है, ‘मुझे लगता है कि आपको तो भारत का अगला डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए…’

केएल राहुल अपनी इस तारीफ को समझ नहीं पाते और कहते हैं कि अब तू भी स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा. तब क्रिकेटफैन कहता है कि नहीं-नहीं, आप 160 का स्कोर डिफेंड कर लेते हो इसलिए. बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पिछले 13 मैचों में जब भी 160 या इससे अधिक का स्कोर बनाया तो उसे पूरी कामयाबी के साथ डिफेंड भी किया है.

7 अप्रैल को भी लखनऊ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 163 का स्कोर बनाया था. आईपीएल में यह कभी भी बड़ा स्कोर नहीं माना जाता. लेकिन जब टीम लखनऊ हो तो वह इस स्कोर के साथ भी मैच जीत लेती है. गुजरात टाइटंस की टीम 164 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 130 रन पर आउट हो गई थी. रही बात स्ट्राइक रेट की तो केएल राहुल ने इस मैच में 31 गेंद पर 33 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 106.45 रहा.

आईपीएल में सिर्फ केएल राहुल समेत कई बैटर अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर निशाने पर हैं. इनमें ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली भी शामिल हैं. विराट ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 316 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.29 है. केएल राहुल ने टूर्नामेंट में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं.

Tags: IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants



[ad_2]

Source link