[ad_1]
1 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
सिनेमा प्रेमियों के लिए मार्च का महीना बेहतरीन साबित होने वाला है। घर बैठे दर्शकों को कई वेब सीरीज और फिल्में देखने का मौका मिलेगा। हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ से लेकर इमरान हाशमी की ‘शोटाइम’ तक, मार्च महीने में OTT पर पॉलिटिकल से लेकर कोर्ट रूम ड्रामा तक, हर तरह की फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि जी 5, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं।
मामला लीगल है
तारीख- 1 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज्नी+हॉटस्टार
रवि किशन की कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ एक मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रवि किशन के अलावा निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया अहम किरदार में हैं।यह एक हल्की-फुल्की सीरीज है जो लीगल ड्रामा में कॉमेडी का तड़का लगाती है। सीरीज के 8 एपिसोड हैं।
सनफ्लावर सीजन 2
तारीख- 1 फरवरी
प्लेटफार्म- जी5
सुनील ग्रोवर ‘सनफ्लावर सीजन 2’ में सोनू के रूप में लौट रहे हैं। इस सीरीज को विकास बहल ने लिखा है। नवीन गुजराल ने इसका निर्देशन किया है। सुनील के अलावा अदा शर्मा, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, आशीष विद्यार्थी और रणवीर शौरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
साल 2021 में आई ‘सनफ्लावर’ की कहानी बेहद दिलचस्प थी। सीजन 2 की कहानी श्री कपूर की मौत की जांच पर केंद्रित होगी। सोसाइटी के कई लोग और अक्सर आने-जाने वाले लोग संदेह के घेरे में आते हैं। यह एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें सुनील ग्रोवर ने सोनू नाम के लड़के का रोल प्ले किया था।
महारानी सीजन 3
तारीख- 7 मार्च
प्लेटफार्म- सोनी लिव
‘महारानी’ सीजन 3 के दोनों सीजन दर्शकों के बीच सुपरहिट रहे। हुमा रानी भारती के रूप में वापस आ गई हैं, जिन्होंने अब बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है। इसमें हुमा के अलावा दिब्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।पहला सीजन साल 2021 में और दूसरा सीजन 2022 में आया था।
शोटाइम
तारीख- 8 मार्च
प्लेटफार्म- डिज्नी+हॉटस्टार
करण जौहर की नई वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में इमरान हाशमी बतौर लीड नजर आएंगे। इस वेब सीरीज के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गहरे राज खोले जाएंगे। इसकी कहानी लाइट्स, कैमरा और एक्शन पर चलने वाली दुनिया में कैसे हर कोई अपने पावर के लिए सीमाएं पार कर सकता है, इसके इर्द-गिर्द होंगी।
इमरान हाशमी के अलावा नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय, विजय राज, राजीव खंडेलवाल, महिमा मकवाना, केके मेनन और श्रिया सरन समेत कई सितारे नजर आएंगे।
मैं अटल हूं
तारीख- 14 मार्च
प्लेटफार्म- जी 5
19 जनवरी को ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया गया है। पंकज त्रिपाठी के अभिनय की काफी सरहाना हुईं थी हालांकि ऑडियंस को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।
पंकज त्रिपाठी के अलावा फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए हैं।
मर्डर मुबारक
तारीख- 15 मार्च
प्लेटफार्म- नेटफ्लिक्स
‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़ियास, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नैय्यर जैसे कई स्टार्स अहम भूमिका में नजर आएंगे। रहस्यों से भरपूर यह फिल्म 15 मार्च को नेटफिक्स पर रिलीज होगी।
ऐ वतन मेरे वतन
तारीख- 21 मार्च
प्लेटफार्म- अमेजन प्राइम वीडियो
फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि जैसी सच्ची घटना से प्रेरित है।। फिल्म में सारा अली खान एक स्वंतत्रत सैनानी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाली उषा मेहता के रोल में सारा नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। वहीं इसका निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।
[ad_2]
Source link